Miniratna PSU Stock फिर बनेगा रिटर्न मशीन, ₹365 तक जाएगा भाव; 1 साल में दे चुका है 80% रिटर्न
Miniratna PSU Stock: ब्रोकरेज का कहना है कि ग्लोबल मार्केट में सप्लाई प्रभावित होने से उसे कीमतों को सपोर्ट मिलेगा. PSU सेक्टर के Small Cap Stock (मॉयल) ने बीते एक साल में जबरदस्त तेजी दिखाई है. इस अवधि में निवेशकों को 80 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिला है.
Miniratna PSU Stock to buy
Miniratna PSU Stock to buy
Miniratna PSU Stock: माइनिंग सेक्टर की Miniratna PSU कंपनी मॉयल (MOIL) का शेयर तगड़ा रिटर्न जेनरेट करने को तैयार नजर आरहा है. दमदार वॉल्यूम और मार्जिन ग्रोथ के आउटलुक पर ब्रोकरेज हाउस एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) बुलिश है. ब्रोकरेज का कहना है कि ग्लोबल मार्केट में सप्लाई प्रभावित होने से उसे कीमतों को सपोर्ट मिलेगा. PSU सेक्टर के Small Cap Stock (मॉयल) ने बीते एक साल में जबरदस्त तेजी दिखाई है. इस अवधि में निवेशकों को 80 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिला है.
MOIL: ₹365 का लेवल करेगा टच
ब्रोकरेज हाउस एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने मॉयल के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 365 रुपये रखा है. 9 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 310 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से शेयर में 18 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है. बीते 6 महीने में शेयर करीब 60 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा चुका है. बीते एक साल में यह शेयर 80 फीसदी से ज्यादा रिटर्न निवेशकों को दे चुका है.
MOIL: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि दिसंबर में मॉयल ने अब तक का सबसे बेहतर 185 KT मंथली मैंगनीज ओर प्रोडक्शन किया है. यह सालाना आधार पर 31 फीसदी ज्यादा है. अप्रैल-दिसंबर 2023 की अवधि में ओर प्रोडक्शन 41 फीसदी (YoY) बढ़कर 1.3 MT हो गया. जबकि इसी अवधि में सेल्स वॉल्यूम 40 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 1.1 MT रहा. मॉयल के पास 101.4 MT मैंगनीज ओर रिजर्व और रिसोर्सेस का एक्सेस है. यह कुल भारतीय रिजर्व का 20 फीसदी है. अभी कंपनी का भारत के सालाना मैंगनीज ओर प्रोडक्शन में 45 फीसदी हिस्सेदारी है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
साल 2030 तक भारतीय मैंगनीज ओर डिमांड तेजी से बढ़ने की उम्मीद है. यह अगले 7 साल में मौजूदा 7 mtpa से बढ़कर 11 mtpa हो सकती है. यह नेशनल स्टील पॉजिसी के अंतर्गत निर्धारित 300 MT स्टील क्षमता के लक्ष्य के मुताबिक है. बता दें, प्रति टन स्टील के लिए 30 किलो मैंगनीज ओर की जरूरत पड़ती है. मैनेजमेंट को उम्मीद है कि FY24 आखिर तक के लिए पर्यावरण मंजूरी (EC) क्षमता बढ़कर 3.3 mtpa हासिल कर लेगी. साउथ अफ्रीका के यूनाइटेड मैंगनीज कालाहारी से प्रोडक्शन घटने और लाल सागर में माल ढुलाई प्रभावित होने से इंटरनेशनल हाई-ग्रेड मैंगनीज ओर कीमतों में तेजी का सपोर्ट मॉयल को मिलने की उम्मीद है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:37 PM IST