Q4 में घटा इस Miniratna PSU का मुनाफा,20% डिविडेंड का किया ऐलान, सालभर में दिया 305% रिटर्न
MRPLtd Q4 Results, Dividend: सार्वजनिक क्षेत्र की मिनिरत्न कंपनी मैंगलोर रिफाइनरी लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही कंपनी ने डिविडेंड का ऐलान कर दिया है.
MRPLtd Q4 Results, Dividend: मिनिरत्न कंपनी मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल लिमिटेड (MRPL) ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही कंपनी ने निवेशकों के लिए को डिविडेंड की सौगात दी है. कंपनी द्वारा 20 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक चौथी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में गिरावट दर्ज हुई है. इसके साथ ही पीएसयू की कंसोलिडेटेड आय भी पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले गिरावट आई है.
MRPLtd Q4 Results, Dividend: 10 रुपए प्रति शेयर पर दो रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान
रेगुलेटरी फाइलिंग की मुताबिक मैंगलोर रिफाइनरी पेट्रोकेमिकल लिमिटेड के बोर्ड ने 10 रुपए प्रति इक्विटी शेयर पर दो रुपए प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके लिए सालाना जनरल मीटिंग में शेयरहोल्डर्स से मंजूरी ली जाएगी. फाइनल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट का ऐलान जल्द ही किया जाएगा. सालाना जनरल मीटिंग में डिविडेंड की घोषणा के 30 दिन के अंदर निवेशकों को पेमेंट किया जाएगा. फाइनल डिविडेंड पर कंपनी 350.52 करोड़ रुपए खर्च करेगी.
MRPLtd Q4 Results: Q4 में कंपनी के मुनाफे में आई गिरावट, FY2024 में बढ़ा मुनाफा
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1138.50 करोड़ रुपए रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 1913.35 करोड़ रुपए था. वित्त वर्ष 2024 की बात करें तो कंपनी के मुनाफे में बढ़ोत्तरी हुई है. FY24 में कंपनी का मुनाफा 3597.05 करोड़ रुपए है. FY23 में ये 2,655.40 करोड़ रुपए था. वहीं, आय के मोर्चे पर भी कंपनी को राहत नहीं मिली है. चौथी तिमाही में कंपनी की कंसो आय सालाना आधार पर 25365 करोड़ रुपए से घटकर 25328 करोड़ रुपए हो गई है.
MRPLtd Q4 Results: गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर, एक साल में दिया 304.60 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान MRPL का शेयर BSE पर एक फीसदी की गिरावट के साथ 251.40 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर कंपनी का शेयर 1.42 फीसदी करेक्शन के साथ 250.45 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 हफ्ते हाई 289.25 रुपए और 52 हफ्ते लो 60.30 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 129.56 फीसदी और एक साल में 304.60 फीसदी रिटर्न दिया है. MRPL का मार्केट कैप 44.08 हजार करोड़ रुपए है.
09:14 PM IST