शॉर्ट-टू- लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने चुने बेहतरीन Midcap Stocks, 45% तक तगड़े रिटर्न के लिए जानें टारगेट
Midcap Stocks to BUY: एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए Zomato और शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए CDSL को चुना है. 45 फीसदी तक तगड़े रिटर्न के लिए जानिए एक्सपर्ट ने क्या टारगेट दिया है.
Midcap Stocks to BUY: तेजी पर विराम लगा और शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 65 अंकों की गिरावट के साथ 66408 और निफ्टी 17 अंकों की गिरावट के साथ 19794 अंकों पर बंद हुआ. मिडकैप्स में मामूली तेजी रही. रिजल्ट का सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन दिख सकता है. JM फाइनेंशियल के आशीष चतुरमोहता ने निवेशकों के लिए 3 बेहतरीन Midcap Stocks का चयन किया है. आइए इनके लिए निवेश की पूरी स्ट्रैटिजी समझते हैं.
Zomato Share Price Target
एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए फूड डिलिवरी कंपनी जौमैटो को चुना है. यह शेयर 110 रुपए पर है. कारोबार के दौरान 113 रुपए का नया 52 वीक हाई बनाया. एक महीने में 11 फीसदी, तीन महीने में 41 फीसदी, छह महीने में 105 फीसदी और इस साल अब तक 85 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक्सपर्ट का मानना है कि लॉन्ग टर्म में यह स्टॉक 150 रुपए तक पहुंच सकता है. अभी 104 रुपए पर अच्छा बेस बनता दिख रहा है. टारगेट प्राइस वर्तमान स्तर से करीब 45 फीसदी ज्यादा है.
#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 12, 2023
शॉर्ट और लॉन्ग टर्म के लिए JM फाइनेंशियल के आशीष चतुरमोहता के 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- CDSL
Long Term- Zomato Ltd@AnilSinghvi_ @AshishChatur #stocktobuy pic.twitter.com/yahbqsC3oj
CDSL Share Price Target
एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए CDSL को चुना है. यह शेयर गुरुवार को साढ़े चार फीसदी की तेजी के साथ 1390 रुपए फर बंद हुआ. डिमैट बिजेनस में सीडीएसएल का मार्केट शेयर 70 फीसदी से ज्यादा है. आने वाले दिनों में इस सेगमेंट में तेजी से विस्तार की उम्मीद है जिसका फायदा कंपनी को मिलेगा. शॉर्ट टर्म के लए 1250 रुपए का स्टॉपलॉस और 1500 रुपए का टारगेट दिया गया है. इस स्टॉक में एक महीने में साढ़े चार फीसदी, तीन महीने में करीब 15 फीसदी और इस साल अब तक 25 फीसदी का उछाल आया है.
TRENDING NOW
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:27 PM IST