Midcap Stocks: बैंकिंग स्टॉक्स फोकस में, ये 6 मिडकैप शेयर दे सकते हैं तगड़ा मुनाफा, चेक कर लें टारगेट प्राइस
Midcap Stocks: कंपनियों के नतीजों के बीच कई शेयरों में हलचल देखी जा रही है. स्टॉक की परफॉर्मेंस और कंपनी की फंडामेंटल्स को देखते हुए स्टॉक एक्सपर्ट्स ने आपके लिए 6 बेहतरीन मिडकैप शेयर चुने हैं, जो अच्छी कमाई करा सकते हैं.
Midcap Stocks: शेयर बाजार में बढ़िया कमाई के लिए मिडकैप इंडेक्स में से बढ़िया स्टॉक चुने जा सकते हैं. मिडकैप शेयर आपको लॉन्ग टर्म से जल्दी और स्मॉल कैप से कम वॉलेटिलिटी के साथ अच्छा रिटर्न दिला सकते हैं. कंपनियों के नतीजों के बीच कई शेयरों में हलचल देखी जा रही है. SPL Midcap Stocks में स्टॉक की परफॉर्मेंस और कंपनी की फंडामेंटल्स को देखते हुए स्टॉक एक्सपर्ट्स MOFSL के हेमांग जानी और JM फाइनेंशियल सर्विसेज के राहुल शर्मा ने आपके लिए 6 बेहतरीन मिडकैप शेयर चुने हैं, जो आपको शॉर्ट, लॉन्ग और पोजीशनल टर्म में कमाई करा सकते हैं. आज के शेयरों में Rico Auto, Tata Elxsi, Union Bank, Poonawalla Fincorp, Raymond और South Indian Bank शामिल हैं. नीचे टारगेट प्राइस, स्टॉपलॉस के साथ बाकी डीटेल्स दी गई हैं.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए MOFSL के हेमांग जानी ने दी इन Midcap Stocks में खरीदारी की सलाह
1. Short Term- Rico Auto
शॉर्ट टर्म पिक में टेक्नो-फंडा पिक है रीको ऑटो. ऑटो कंपोनेंट कंपनी है. ऑर्डर बुक अच्छा है. रेवेन्यू अगले कुछ सालों में 12% से बढ़कर 25-30% हो जाएगा. चार्ट पैटर्न पर भी अच्छा बढ़िया इमर्ज हो रहा है. यह अभी 91 रुपये के लेवल पर चल रहा है. इसे 110 रुपये के लिए खरीदकर चलने की सलाह है.
2. Positional Term - Tata Elxsi
मीडियम टर्म के लिए टाटा एलेक्सी को चुना है. डिजाइन और टेक्नोलॉजी के स्पेस में अच्छा काम कर रही है. रिसेशन और टेक लेऑफ को देखते हुए कंपनी अभी सेफ लग रही है. चार्ट पर भी स्टॉक का अच्छा फॉर्मेशन दिख रहा है. अभी स्टॉक के 6.790 के आसपास चल रहा है. टारगेट प्राइस 7,650 रुपये पर रहेगा.
3. Long Term- Union Bank
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
लॉन्ग टर्म की पिक पीएसयू बैंक है यूनियन बैंक. पिछले एक-डेढ़ सालों में पीएसयू बैंकों ने बढ़िया अर्निंग दी थी. तीसरी तिमाही के नतीजे भी बैंकों की अच्छी दिखी है. यूनियन बैंक के नेट प्रॉफिट में लगभग 100 फीसदी ग्रोथ हुई है. जो पीएसयू बैंक हैं, उनमें परफॉर्मेंस में अगले 12 महीनों में अभी और सुधार दिखेगा. री-रेटिंग प्रोसेस भी बरकरार रह सकता है. अभी स्टॉक अभी 82 रुपये के आसपास चल रहा है. प्राइस टारगेट 100 पर रहेगा.
✨#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 24, 2023
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए MOFSL के हेमांग जानी से 3 बेहतरीन #Midcap #Stocks
Short Term- Rico Auto
Positional Term - Tata Elxsi
Long Term- Union Bank@AnilSinghvi_ @MotilalOswalLtd @hemangjani9 #StocksToBuy #StockMarket #AnilSinghvi pic.twitter.com/y1pEQ9x3x1
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए JM फाइनेंशियल सर्विसेज के राहुल शर्मा ने आज चुने हैं ये 3 बेहतरीन Midcap Stocks
1. Short Term- Poonawalla Fincorp
शॉर्ट टर्म के लिए पूनावाला को चुना है. वॉल्यूम्स पिछले पांच दिनों में सबसे हाई लेवल पर हैं. कल नतीजे भी ठीकठाक आए हैं. अंडरपरफर्मिंग ट्रेजेक्टरी से स्टॉक शिफ्ट हुआ है. वॉल्यूम बेस्ड ब्रेकआउट देखने को मिला है. पूरे सेक्टर में आने वाले दिनों में ट्रैक्शन देखने को मिल सकता है. अभी यह 306 रुपये के लेवल पर चल रहा है. इसे 330/340 रुपये के टारगेट के लिए खरीदकर चलना है. स्टॉपलॉस 290 पर रहेगा.
2. Positional Term - Raymond
रेमंड को पोजीशनल पिक के तौर पर चुना है. कंपनी का तीसरी तिमाही के नतीजों के अच्छा जाने का अनुमान है. स्टॉक लगातार शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा है. कई महीनों से 50 दिन के मूविंग एवरेज के नीचे क्लोज नहीं दिया है. शेयर अभी 1543 के आसपास शेयर चल रहा है. स्टॉपलॉस 1450 पर लगाकर 1700 के टारगेट के लिए चलना है. आने वाले 25-30 दिनों में 10% का अपसाइड मूव दिख सकता है.
3. Long Term- South Indian Bank
लॉन्ग टर्म के लिए बैंकिंग सेक्टर का शेयर है. बैंकिंग सेक्टर में फिर से अच्छी मजबूती वापस आते देखी जा रही है. पिछले साल टॉप परफॉर्मिंग सेक्टर्स में से एक था. पिछली तिमाही में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले बैंकों में से एक रहा है. चार्ट सेटअप भी बढ़िया है. अगले अपसाइड मूव दिखाने को स्टॉक तैयार है. स्टॉक 18 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. 25 रुपये तक का टारगेट देखने को मिल सकता है. स्टॉपलॉस 15.50 रुपये पर रहेगा.
✨#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 24, 2023
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए JM फाइनेंशियल सर्विसेज के राहुल शर्मा से 3 बेहतरीन #Midcap #Stocks
Short Term- Poonawalla Fincorp
Positional Term - Raymond
Long Term- South Indian Bank@AnilSinghvi_ @rahul2506 @JMFSLtd #StocksToBuy #StockMarket pic.twitter.com/Uya0aUP61W
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में ट्रेडिंग की सलाह अलग-अलग स्टॉक एक्सपर्ट्स की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:45 PM IST