Midcap Stocks: शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने चुने ये 6 दमदार शेयर, पोर्टफोलियो में बरसेगा मुनाफा!
Midcap Stocks to Buy: Nifty Midcap 100 इंडेक्स की बात करें तो यहां हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है. ऐसे में स्टॉक मार्केट के 2 एक्सपर्ट राजेश पालविया और विकास सेठी मिडकैप सेक्टर से 6 स्टॉक्स को चुना है और इन शेयरों को पोर्टफोलियो में जोड़ने की सलाह दी है.
Midcap Stocks: इन 6 शेयरों पर एक्सपर्ट बुलिश
Midcap Stocks: इन 6 शेयरों पर एक्सपर्ट बुलिश
Midcap Stocks to Buy: हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली. हालांकि बाद में निचले स्तर से हल्की रिकवरी देखने को मिली है. Nifty Midcap 100 इंडेक्स की बात करें तो यहां हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है. ऐसे में स्टॉक मार्केट के 2 एक्सपर्ट राजेश पालविया और विकास सेठी मिडकैप सेक्टर से 6 स्टॉक्स को चुना है और इन शेयरों को पोर्टफोलियो में जोड़ने की सलाह दी है. इन स्टॉक्स का नाम है- Raymond, Gujarat Ambuja Exports Limited, Sudarshan Chemical Industries Ltd, Tamil Nadu Newsprint, Poonawalla fincorp और RITES Ltd. अगर बाजार में गिरावट का फायदा उठाना है और पोर्टफोलियो में मुनाफे को शामिल करना है तो इन स्टॉक्स में दांव लगा सकते हैं. बता दें कि मार्केट एक्सपर्ट शॉर्ट, मीडियम और लॉन्ग टर्म के लिहाज से इन स्टॉक्स पर अपनी राय दी है.
राजेश पालविया की पसंद
लॉन्ग टर्म - Sudarshan Chemical Industries Ltd
लॉन्ग टर्म के लिए राजेश पालविया ने Sudarshan Chemical Industries Ltd को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि मंथली चार्ट पर फॉलिंग का ब्रेकडाउन देखने को मिल रहा है. एक्सपर्ट ने 540 और 560 रुपए का अपसाइड का टारगेट दिया है और 385 रुपए का स्टॉप लॉस लगा सकते हैं.
पोजीशन टर्म - Gujarat Ambuja Exports Limited
पोजीशन पिक के तौर पर एक्सपर्ट ने Gujarat Ambuja Exports Limited को चुना है. एक्सपर्ट को लगता है कि शॉर्ट टर्म में इस शेयर में अच्छा मोमेंटम देखने को मिल सकता है. एक्सपर्ट ने 340 और 350 रुपए का अपसाइड का टारगेट दिया है. इसके अलावा 255 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी गई है.
#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 17, 2023
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालविया से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Raymond
Positional Term- Gujarat Ambuja Exports Limited
Long Term- Sudarshan Chemical Industries Ltd@AnilSinghvi_ @rajeshpalviya #StockToBuy pic.twitter.com/0qzCTcire7
शॉर्ट टर्म - Raymond
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म पिक के तौर पर Raymond को चुना है. एक्सपर्ट ने यहां खरीदारी के लिए 1480 और 1500 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. इसके अलावा 1330 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.
विकास सेठी की पसंद
लॉन्ग टर्म - RITES Ltd
एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिहाज से RITES Ltd को खरीदारी के लिए चुना है. ये कंपनी कंसल्टेंसी का काम करती है. खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 950 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है और 9-12 महीने के लिए खरीदारी की सलाह दी है.
पोजीशन टर्म - Poonawalla Fincorp
पोजीशन टर्म के तौर पर एक्सपर्ट ने Poonawalla Fincorp को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट का कहना है कि इस तिमाही में बैंक और एनबीएफसी अच्छा परफॉर्म करेंगे. इसके लिए 315 रुपए का टारगेट प्राइस दिया और 285 रुपए का स्टॉप लॉस दिया है.
#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 17, 2023
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Tamil Nadu Newsprint
Positional Term- Poonawalla Fincorp
Long Term- RITES Ltd @AnilSinghvi_ @vikassethi_SF #StockToBuy pic.twitter.com/lZ3tU5PzJL
शॉर्ट टर्म - Tamil Nadu Newsprint
शॉर्ट टर्म के लिहाज से Tamil Nadu Newsprint को खरीदारी के लिए चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी के फंडामेंटल्स अच्छे हैं. खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने यहां 260 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है और 229 रुपए का स्टॉप लॉस दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:23 PM IST