जोरदार बिकवाली में एक्सपर्ट ने इन 3 क्वॉलिटी Midcap Stocks में दी खरीद की सलाह, जानें निवेश की डीटेल
Midcap Stocks to BUY: मिडकैप्स शेयरों में जोरदार बिकवाली दर्ज की गई. एक्सपर्ट ने क्वॉलिटी और स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन पर जोर दिया है और कमाई के लिए 3 दमदार स्टॉक्स का चयन किया है.
Midcap Stocks to BUY: शेयर बाजार में आज जोरदार बिकवाली देखने को मिली. निफ्टी डेढ़ फीसदी टूटकर 22000 के नीचे आ गया है. वहीं, NIFTY Midcap 100 इंडेक्स में तो साढ़े चार फीसदी की गिरावट आई और यह इंडेक्स 46000 के नीचे बंद हुआ. कई मिडकैप शेयरों में 8-10 फीसदी का करेक्शन आया है. पिछले कुछ समय से जारी करेक्शन में कई क्वॉलिटी शेयर अच्छे भाव पर आ गए हैं. एक्सपर्ट ने 3 दमदार क्वॉलिटी के Midcap Stocks में निवेश की सलाह दी है.
Poonawalla Fincorp Share Price
लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने Poonawalla Fincorp को चुना है. यह शेयर 1.4 फीसदी की गिरावट के साथ 465 रुपए पर बंद हुआ. पिछले कुछ दिनों में यहां हेल्दी करेक्शन आया है. 430 रुपए के बॉटम से इसने बाउंस बैक किया है. 530 रुपए का टारगेट और 440 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 520 रुपए है जो ऑल टाइम हाई भी है.
शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया के 3 बेहतरीन Midcap Picks
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 13, 2024
Short Term- Linde India
Positional Term- Intellect Design Arena
Long Term- Poonawalla Fincorp#SPLMidcapStocks #Midcap #StocksToBuy @tapariachandan @MotilalOswalLtd @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/PkJ3ohNaP7
Intellect Design Share Price
एक्सपर्ट का दूसरा स्टॉक Intellect Design Arena है जो 1 फीसदी की तेजी के साथ 1130 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 1195 रुपए और लो 388 रुपए है. 1140 रुपए का सपोर्ट रहेगा और 1240 रुपए का टारगेट दिया गया है.
Linde India Share Price
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए Linde India को चुना है. सवा चार फीसदी गिरावट के साथ यह शेयर 6057 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 6790 रुपए और लो 3640 रुपए है. 6250 रुपए का स्टॉपलॉस और 6650 रुपए का टारगेट दिया गया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:30 PM IST