Midcap Picks: बंपर रिटर्न के लिए एक्सपर्ट्स के रडार पर हैं ये 6 मिडकैप शेयर, इन टारगेट्स पर करें खरीदारी
Best Midcap Stocks to Buy: मिडकैप इंडेक्स में गिरावट के बावजूद आप एक्सपर्ट्स की सलाह के साथ बढ़िया पोटेंशियल वाले मिडकैप स्टॉक अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
Best Midcap Stocks to Buy: मिडकैप स्टॉक्स आपके पोर्टफोलियो में हाई रिटर्न लाने वाले बेट हो सकते हैं. मिडकैप इंडेक्स में गिरावट के बावजूद आप एक्सपर्ट्स की सलाह के साथ बढ़िया पोटेंशियल वाले मिडकैप स्टॉक अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. Zee Business पर मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के अविनाश गोरक्षकर और MSFL के जय ठक्कर ने चुने हैं ऐसे 6 मिडकैप शेयर जो आने वाले वक्त में आपके लिए बंपर मुनाफा कमा सकते हैं. इनमें IOB, NBCC, CEAT, CMS Info, Redington और MM Forgings शामिल हैं. एक्सपर्ट्स से जानिए कि आपको किन शेयरों में क्यों पैसा लगाना चाहिए. इनकी परफॉर्मेंस कैसी रही है और शॉर्ट, लॉन्ग और पोजीशनल टर्म के लिए कौन से शेयर पैसा बनाएंगे.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के अविनाश गोरक्षकर ने सुझाए 3 बेहतरीन Midcap Stocks
1. Short Term- MM Forgings
शॉर्ट टर्म की पिक है एमएफ फोर्जिंग्स. फोर्जिंग कंपनी है. नतीजे काफी स्ट्रॉन्ग आए थे. अभी ये अगले डेढ़-दो सालों में 2,000 करोड़ रेवेन्यू लाने का टारगेट रखा है. इसका करंट लेवल 872 रुपये के आसपास है. 2-3 महीने में 905-910 रुपये का टारगेट लेकर चल सकते हैं.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
2. Positional Term- Redington
रेडिंगटन MNC कंपनी है, इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में बड़ा स्पेस रखती है. इस फेस्टिव सीजन पर इलेक्ट्रॉनिक्स सेल में अच्छा वॉल्यूम ग्रोथ देखने को मिल सकता है. ग्रोथ को देखते हुए अच्छे प्रॉफिट की उम्मीद है. करंट लेवल 165 के आसपास है. पोजिशनल पिक के तौर पर इसे 3-6 महीने के लिए 220/225 के टारगेट के लिए खरीद सकते हैं.
3. Long Term- CMS Info
लॉन्ग टर्म के लिए सीएमएस इन्फओ को चुना है. कैश मैनेजमेंट कंपनी है. वेल पोजीशंड है. आने वाले एक-दो सालों में बढ़िया मुनाफा आने की उम्मीद है. 255-260 करोड़ का प्रॉफिट आ सकता है. प्रॉफिटेबल और डेटफ्री कंपनी है. इसका करंट लेवल 345-346 रुपये के आसपास है. 9-12 महीनों के लिए इसे 425 रुपये के टारगेट प्राइस पर रखकर चल सकते हैं.
✨#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 18, 2022
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के अविनाश गोरक्षकर से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- MM Forgings
Positional Term- Redington
Long Term- CMS Info@AnilSinghvi_ @AvinashGoraksha #StocksToBuy pic.twitter.com/cGygwUEfng
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए MSFL के जय ठक्कर ने दी इन 3 बेहतरीन Midcap Stocks में निवेश की सलाह
1. Short Term- IOB
शॉर्ट टर्म के लिए इंडियन ओवरसीज बैंक है पसंद. एक अच्छा राउंड पैटर्न देखने को मिला है. गोल्डन क्रॉसओवर भी देखने को मिला है. अकसर इसके बाद स्टॉक में अपट्रेंड देखने को मिलता है, तो इसमें अपसाइड मूव देखने को मिल सकता है. इसका करंट लेवल है 21 रुपये के आसपास. टारगेट प्राइस 26/29 पर रखकर चल सकते हैं. स्टॉपलॉस 18 रुपये पर रखा है.
2. Positional Term- NBCC
पोजीशनल कॉल में चुना है NBCC स्टॉक को. इसमें हाल ही में रिवर्सल देखने को मिला है. चार्ट्स पर अच्छा खासा डाइवर्जेंस है. काफी समय से ट्रेंड निगेटिव था, लेकिन वीकली चार्ट में क्लियर कट पॉजिटिव डाइवर्जेंस देखने को मिला है. स्ट्रॉन्ग मूव देखने को मिल सकता है. करंट लेवल 37 रुपये के आसपास है. 47/52 टारगेट प्राइस के लिए खरीदकर चल सकते हैं. 34 रुपये पर स्टॉपलॉस रहेगा.
3. Long Term- CEAT
टायर स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन करेक्शन हुआ था. रिकवरी देखने को मिली है. सीएट टायर के स्टॉक में क्लासिकल सिमेट्रिकल पैटर्न बना था, उससे ब्रेकआउट आया है. करंट लेवल 1720-1721 पर है. लॉन्ग टर्म के लिए स्टॉपलॉस 1460 पर रहेगा. टारगेट प्राइस 2200/2500 पर रहेगा.
✨#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 18, 2022
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए MSFL के जय ठक्कर से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- IOB
Positional Term- NBCC
Long Term- CEAT@AnilSinghvi_ @JayThakkar22 #StocksToBuy pic.twitter.com/VHbViPoIlY
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में ट्रेडिंग की सलाह अलग-अलग स्टॉक एक्सपर्ट्स की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:05 PM IST