Midcap Stocks: "हीरो नं 1" बनाने वाला स्टॉक कराएगा कमाई! ये 6 मिडकैप शेयर हैं एक्सपर्ट्स को पसंद, चेक करें TGT
Best Midcap Stocks: बजट के पहले कई सेक्टरों में तेजी देखी जा सकती है, जिसका असर कई मिडकैप स्टॉक्स पर होगा. शॉर्ट टर्म में अच्छा रिटर्न पाने के लिए इन मोमेंटम वाले शेयरों में दांव लगाकर चल सकते हैं.
Best Midcap Stocks: शेयर बाजार में निवेश के लिए मिडकैप इंडेक्स की कंपनियां अच्छा विकल्प हो सकती हैं. यहां आपको लॉन्ग टर्म, शॉर्ट टर्म और पोजीशनल टर्म के निवेश के लिए मजबूत शेयर मिल सकते हैं. बजट के पहले कई सेक्टरों में तेजी देखी जा सकती है, जिसका असर कई मिडकैप स्टॉक्स पर होगा. शॉर्ट टर्म में अच्छा रिटर्न पाने के लिए इन मोमेंटम वाले शेयरों में दांव लगाकर चल सकते हैं, इसलिए आज SPL Midcap Stocks पर एक्सपर्ट्स ने ऐसे छह मिडकैप शेयर चुने हैं, जो अच्छा पोटेंशियल रखते हैं. आज के शेयरों में GHCL, Triveni Engineering, Tata Coffee, Grindwell Norton, NCC Ltd और Arvind Fashions शामिल हैं. आइए जानते हैं एक्सपर्ट्स ने क्या टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस सजेस्ट किए हैं.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज के मुदित गोयल ने 3 बेहतरीन Midcap Stocks चुने हैं-
1. Short Term- GHCL
केमिकल कंपनी Gujarat Heavy Chemicals Ltd या GHCL को खरीदकर चलना है. इस स्टॉक के लिए चार से पांच दिन की कॉल है. इसमें बड़ा अपसाइड मूव आने को तैयार है. 540 के आसपास ट्रेड कर रहा है. यहां खरीदिए. पहला टारगेट 580 रहेगा, दूसरा 595 का रहेगा. स्टॉपलॉस 520 रुपये पर रखना है. फॉलिंग ट्रेंडलाइन का ब्रेकआउट आया है. कल के पूरे दिन का वॉल्यूम आज एक-डेढ़ घंटे की ट्रेडिंग में निकल गया था. बढ़िया वॉल्यूम के साथ बाइंग देखने को मिली है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
2. Positional Term- Triveni Engineering
शुगर कंपनी है त्रिवेणी इंजीनियरिंग. डेली चार्ट्स में ब्रेकआउट आ गया है. वीकली चार्ट में भी 290 के ऊपर जाने के बाद ब्रेकआउट आने को तैयार है. चार्ट और वॉल्यूम बन रहा है, उससे चार्ट पर जो लो लेवल हैं, वो ऊपर की ओर शिफ्ट हो रहे हैं. स्टॉक अभी 285 के लेवल पर है. इसे 330 के टारगेट के लिए खरीदकर चलना है. 265 का स्टॉपलॉस रखना है.
3. Long Term- Tata Coffee
टाटा कॉफी खरीदकर चलने की सलाह है. पिछले सात-आठ सेशन से कंसॉलिडेशन दिख रहा था. आज के सेशन में बढ़िया बाइंग देखने को मिली है. वॉल्यूम भी है. यहां से अच्छा अपसाइड मूव दिखा सकता है. 220 के आसपास चल रहा है. 270 के टारगेट के लिए खरीदना है. 200 का स्टॉपलॉस रहेगा.
✨#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 5, 2023
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज के मुदित गोयल से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- GHCL
Positional Term- Triveni Engineering
Long Term- Tata Coffee@AnilSinghvi_ @MuditGoyal_ #StocksToBuy #StockMarket pic.twitter.com/HQblwf5o4W
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी ने 3 बेहतरीन Midcap Stocks दिए हैं-
1. Short Term- Grindwell Norton
शॉर्ट टर्म में ग्राइंडवेल नॉर्टन को चुना है. मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की कंपनी है. अब्रेजिव, प्लास्टिक, सिरेमिक के प्रॉडक्ट बनाती है. अब्रेसिव में मार्केट शेयर सबसे ज्यादा है, 26 फीसदी पर. और यह आगे और बढ़ सकता है. डिमांड की रिकवरी भी दमदार दिख रही है. यह अभी 1900 के आसपास ट्रेड कर रहा है. शॉर्ट टर्म में मोमेंटम बन सकता है. इसका टारगेट प्राइस 2087 पर रखकर चलना है.
2. Positional Term- NCC Ltd
पोजीशनल टर्म में NCC Ltd को चुना है. इंफ्रा सेक्टर की कंपनी है. वॉटर इलेक्ट्रिसिटी, कन्स्ट्रक्शन कई सेगमेंट में काम करती है. कर्जमुक्त करने की योजना है. कंपनी कैपेसिटी बढ़ाने पर भी काम कर रही है. दूसरी तिमाही के नतीजे अच्छे रहे थे. इनका टोटल ऑर्डर 40,000 करोड़ का है. 90 के आसपास ट्रेड कर रहा है स्टॉक. 102 का टारगेट रखकर चलना है.
3. Long Term- Arvind Fashions
फैशन इंडस्ट्री की बड़ी कंपनी अरविंद फैशंस को खरीदकर चलना है. हीरो नंबर बनाने वाली कंपनी है. ब्यूटी, फुटवियर, अपैरेल बनाती है. Arrow, ck, Tommy Hilfiger और US Polo जैसे पावर ब्रांड हैं इस कंपनी के पास. सभी ब्रांड दमदार परफॉर्मेंस दिखा रहे हैं. मार्जिन बढ़ा है. इसी FY में 200 स्टोर खोलने का लक्ष्य रखकर चल रही है कंपनी. फुटवियर और किड्सवियर में 50% ग्रोथ दिखा है. रेवेन्यू में 12-15% का ग्रोथ देख सकते हैं. स्टॉक 347 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. 567 के टारगेट के लिए खरीदकर चलना है.
✨#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 5, 2023
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Grindwell Norton
Positional Term- NCC Ltd
Long Term- Arvind Fashions@AnilSinghvi_ @s_sedani05 #StocksToBuy #StockMarket pic.twitter.com/B5PZE5Fcqo
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में ट्रेडिंग की सलाह अलग-अलग स्टॉक एक्सपर्ट्स की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:06 PM IST