कमजोर बाजार में कमाई का मौका; मार्केट एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए चुने 3 Midcap Stocks, जानें स्टॉपलॉस और टारगेट्स
Midcap Stocks: शेयर बाजार में लगातार बिकवाली देखने को मिल रही है. कमजोर बाजार में तगड़ा मुनाफा कमाने का भी मौका है. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चंदन तापड़िया ने 3 बेहतरीन शेयरों पर खरीदारी की राय दी है.
Midcap Stocks: शेयर बाजार में लगातार बिकवाली देखने को मिल रही है. कमजोर बाजार में तगड़ा मुनाफा कमाने का भी मौका है. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चंदन तापड़िया ने 3 बेहतरीन शेयरों पर खरीदारी की राय दी है. उन्होंने ये स्टॉक्स लॉन्ग टर्म, शॉर्ट टर्म और पोजीशनल के लिए चुने गए हैं, जिसमें RITES, Mazagaon Dock और Bharat Dynamics के शेयर शामिल हैं
PSU स्टॉक पर भरोसा
चंदन तापड़िया ने कहा कि सरकारी डिफेंस सेक्टर की कंपनियों में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है. इसीलिए उन्होंने लॉन्ग टर्म के लिए भारत डायनेमिक्स यानी BDL के शेयर पर खरीदारी की राय दी है. शेयर का भाव 1100 रुपए के पास है. शेयर के लिए 1160 रुपए का सपोर्ट है. शेयर आने वाले दिनों में 1180 और 1200 रुपए का लेवल टच कर सकता है.
खरीदारी के लिए ये स्टॉक चुना
मार्केट एक्सपर्ट ने पोजीशनल पिक के तौर पर Mazagaon Dock का शेयर चुना है. उन्होंने कहा कि इस सेक्टर में अच्छा मूवमेंट देखने को मिला. इस शेयर में कल भी देखने को मिली थी. शेयर में 770 रुपए का सपोर्ट रहेगा और ऊपर में 860 और 870 रुपए का टारगेट है.
#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 17, 2023
शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए MOFSL के चंदन तापड़िया से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- RITES Ltd
Positional Term- Mazagaon Dock
Long Term- BDL@AnilSinghvi_ @MotilalOswalLtd @tapariachandan #StockToBuy pic.twitter.com/tQnQOppY59
शॉर्ट टर्म में बनेगा तगड़ा मुनाफा
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
MOFSL के चंदन तापड़िया ने कहा कि रेलवे से जुड़े चुनिंदा शेयरों पर फोकस रहेगा. इस लिहाज से शॉर्ट टर्म के लिए RITES के शेयर पर खरीदारी की राय है. इसका ट्रेंड पॉजिटिव है. शेयर में 6-7 दिनों की गिरावट के बाद सपोर्ट देखने को मिल रहा है. शेयर पर 385 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी की राय है. इसके लिए 425 और 430 रुपए के टारगेट रहेंगे.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:47 PM IST