Midcap Stocks: ये 6 स्टॉक्स 3-12 महीने में कराएंगे बंपर मुनाफा, एक्सपर्ट्स को भी आए पसंद
Midcap Stocks: एक्सपर्ट संदीप जैन ने मंगलम सीमेंट, कजारिया सिरामिक और सविता ऑयल को 3-12 महीने के लिए चुना है. हिमांशु गुप्ता ने लिखिता इन्फ्रा, Elgi Equipments और Jagsonpal Pharma को शॉर्ट टू लॉन्ग टर्म के लिए चुना है.
Midcap Stocks: अगर आप शेयर बाजार के निवेशक हैं और अपने लिए मिडकैप स्टॉक्स की तलाश में हैं तो जी बिजनेस के साथ बात करते हुए ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन और ग्लोब कैपिटल मार्केट्स के हिमांशु गुप्ता ने मिडकैप के छह स्टॉक्स को आपके लिए चुना है. शॉर्ट टर्म के लिए दो, पोजिशनल टर्म के लिए 2 और लॉन्ग टर्म के लिए 2 स्टॉक्स का चयन किया गया है. इन स्टॉक्स में अगले 3-12 महीने तक के लिहाज से निवेश की सलाह है. आइए एक्सपर्ट्स के चुने गए स्टॉक्स को टारगेट प्राइस के साथ जानते हैं.
संदीप जैन के 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स
1>> लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने Kajaria Ceramics को चुना है. इसके लिए टारगटे 1270/1290 रुपए का दिया है. यह स्टॉक 1125 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. एक्सपर्ट ने कहा कि यह स्टॉक टेक्निकल और फंडामेंटल, दोनों तरह से मजबूत है.
2>> पोजिशनल टर्म के लिए एक्सपर्ट ने Savita Oil को निवेश के लिए चुना है. अगले 3-6 महीने में इस स्टॉक के लिए टारगेट 330-340 रुपए का दिया गया है. 259 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. यह शेयर 290 रुपए के स्तर पर है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
3>> एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए Mangalam Cement में निवेश का सलाह दी है. इसके लिए 305/310 रुपए का टारगेट दिया गया है. यह स्टॉक 280 रुपए के स्तर पर है.
#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 19, 2023
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Mangalam Cement Ltd
Positional Term- Savita Oil
Long Term- Kajaria Ceramics@AnilSinghvi_ @SandeepKrJainTS #StockToBuy pic.twitter.com/3YthAOg8Rr
हिमांश गुप्ता के 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स
1>> एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए Likhitha Infrastructure को चुना है. इस स्टॉक में 1-3 महीने के लिए निवेश की सलाह दी गई है. इसके लिए टारगेट 330/350 रुपए का दिया गया है. 260 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह शेयर 285 रुपए के स्तर पर है.
#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 19, 2023
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ग्लोब कैपिटल मार्केट्स के हिमांशु गुप्ता से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Likhitha Infrastructure Ltd
Positional Term- Elgi Equipments
Long Term- Jagsonpal Pharma@AnilSinghvi_ @21Himanshugupta #StockToBuy pic.twitter.com/jjXoVK57ZG
2>> एक्सपर्ट ने पोजिशनल टर्म के लिए Elgi Equipments को चुना है. इसके लिए टारगटे 550/580 रुपए का दिया गया है. 3-6 महीने के लिए निवेश की सलाह दी गई है. 460 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह स्टॉक 498 रुपए के करीब कारोबार कर रहा है.
3>>एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए Jagsonpal Pharma को निवेश के लिए चुना है. अगले 9-12 महीने का टारगेट 500 रुपए का दिया गया है. 300 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह शेयर 355 रुपए के स्तर पर है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:18 PM IST