इन 3 Midcap Stocks पर मिलेगा 30% से ज्यादा रिटर्न, जानें एक्सपर्ट का टारगेट
Midcap Stocks में निवेशकों के लिए कमाई का मौका है. मार्केट एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए केमलिन फाइन साइंसेस (camlin fine sciences share price) और शॉर्ट टर्म के लिए Sona blw precision को चुना है. जानिए टारगेट प्राइस क्या है.
Midcap Stocks: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में फिर से प्रॉफिट बुकिंग का असर दिखाई दिया और सेंसेक्स 450 अंकों की गिरावट के साथ 65350 के नीचे कारोबार कर रहा है. निफ्टी भी 19350 के ठीक ऊपर है. मिडकैप इंडेक्स पर दबाव ज्यादा है और NIFTY Midcap 100 करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ 36 हजार के नीचे फिसल गया. इस गिरावट में इंडिपेंडेंट मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने 3 बेहतरीन Midcap Stocks को निवेशकों के लिए चुना है. शॉर्ट टर्म के लिए Sona BLW Precision, मीडियम टर्म के लिए Anupam Rasayan और लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए Camlin Fine Sciences को चुना गया है.
Camlin Fine Sciences target price
लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने स्पेशिएलिटी केमिकल कंपनी Camlin Fine Sciences को चुना है. यह शेयर 1.2 फीसदी की तेजी के साथ 162 रुपए के स्तर पर है. 9 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं. 80 से अधिक देशों में 1000 से अधिक कस्टमर्स हैं. आने वाली तिमाही में EPS यानी अर्निंग पर शेयर शानदार रहने की उम्मीद है. लॉन्ग टर्म का टारगेट 210 रुपए का है. यह टारगेट 31 फीसदी से ज्यादा है.
#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 7, 2023
शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा के 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term - Sona BLW Precision
Positional Term - Anupam Rasayan
Long Term - Camlin Fine Sciences @AnilSinghvi_ @ambareeshbaliga #StockToBuy pic.twitter.com/cB5zW3uWD3
Anupam Rasayan target price
एक्सपर्ट ने अगले 3-6 महीने के लिए एक और स्पेशिएलिटी केमिकल कंपनी Anupam Rasayan को चुना है. यह शेयर एक चौथाई फीसदी की तेजी के साथ 1000 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. कस्टम सिंथेसिस केमिकल का मार्केट डबल डिजिट में ग्रोथ कर रहा है और इस सेगमेंट में यह दिग्गज कंपनी है. गुजरात में इसके 6 प्लांट हैं. कंपनी के 27 से अधिक MNC कस्टमर्स हैं. बीते पांच सालों में प्रोडक्ट लाइन 25 से बढ़कर 53 पर पहुंच गया. टारगेट प्राइस 1260 रुपए का दिया गया है जो 26 फीसदी ज्यादा है.
Sona BLW Precision target price
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शॉर्ट टर्म यानी 1-3 महीने के लिए एक्सपर्ट ने ऑटो एंशिलियरी कंपनी Sona BLW Precision Forgings को चुना है. नेट प्रॉफिठ CAGR करीब 35 फीसदी का है. इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में कंपनी का बड़ा एक्सपोजर है. ऑर्डर बुक मजबूत है और Q1 की कमाई अच्छी होने की उम्मीद है. यह शेयर 2.3 फीसदी की तेजी के साथ 536 रुपए के स्तर पर है. टारगेट प्राइस 600 रुपए का है जो करीब 15 फीसदी ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:24 PM IST