Midcap Stocks to Buy: ₹25 का ये बैंकिंग शेयर कराएगा कमाई, पोर्टफोलियो के लिए चुनें ये 6 मिडकैप स्टॉक्स, जानें TGT
Midcap Stocks: मिडकैप इंडेक्स पर सही दांव लगाकर आप अपने पोर्टफोलियो की क्वालिटी मेंटेन कर सकते हैं. परफॉर्मेंस और शेयरों की परफॉर्मेंस को देखते हुए आप यहां से शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए बढ़िया स्टॉक चुन सकते हैं.
Best Midcap Stocks: मिडकैप कंपनियां अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और बाजार की मजबूती के बीच यहां आपको बंपर रिटर्न मिल सकता है. मिडकैप इंडेक्स पर सही दांव लगाकर आप अपने पोर्टफोलियो की क्वालिटी मेंटेन कर सकते हैं. परफॉर्मेंस और शेयरों की परफॉर्मेंस को देखते हुए आप यहां से शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए बढ़िया स्टॉक चुन सकते हैं. SPL Midcap Stock में आज आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी और MSFL के जय ठक्कर ने ऐसे छह मिडकैप शेयर चुने हैं जो आपके पोर्टफोलियो में दम भरेंगे. आज की पिक्स में Craftsman Automation, Max Healthcare, Syrma SGS, Sterlite Technologies Ltd, Dhanlaxmi Bank Ltd और Rane (Madras) Ltd शामिल हैं. आइए जानते हैं इनका टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी ने इन 3 बेहतरीन Midcap Stocks पर दांव लगाने की दी है सलाह
1. Short Term- Craftsman Automation
ऑटो एंसिलियरी कंपनी है. हर साइकल में ग्रोथ दिख रहा है. कॉमर्शियल व्हीकल, टू व्हीलर्स, पैसेंजर व्हीकल में ग्रोथ है. डिमांड भी बढ़ा है. कई बार रेकेमेंड किया है. 3360-3364 के रेंज में ट्रेड कर रहा है. इसके लिए 3535/3339 का टारगेट रहेगा.
TRENDING NOW
कॉल और मैसेज के लिए नहीं होगी नेटवर्क की जरूरत, BSNL ने लॉन्च की देश की पहली सर्विस, जानिए कैसे करेगी काम
Miniratna Defence PSU के कमजोर Q2 नतीजे, मुनाफे में आई 17% गिरावट, गिरते बाजार में शेयर में दिखी तेजी
2. Positional Term- Max Healthcare
मैक्स हेल्थकेयर में पोजीशनल टर्म के लिए बढ़िया पिक है. हेल्थकेयर सेक्टर में बढ़िया ग्रोथ का फायदा उठा सकते हैं. हेल्थकेयर टूरिज्म भी आने वाले वक्त में और बढ़ सकता है. इसका करंट लेवल 433 के आसपास है. टारगेट प्राइस 504 रुपये पर रखकर चल सकते हैं.
3. Long Term- Syrma SGS
लॉन्ग टर्म के लिए Syrma SGS को चुना है. हाल ही में आईपीओ आया था. इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में कंपनी है. सर्किट, सर्किट बोर्ड, मदरबोर्ड, यूएसबी ड्राइव जैसे प्रॉडक्ट्स बनाती है. इसका देश में मार्केट शेयर FY25 तक 2% से बढ़कर 8% हो जाएगा. इसका करंट लेवल 299-300 रुपये के आसपास है. इसका टारगेट प्राइस 364 रुपये पर रखकर चलना है.
✨#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 15, 2022
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Craftsman Automation
Positional Term- Max Healthcare
Long Term- Syrma SGS@AnilSinghvi_ @s_sedani05 #StocksToBuy pic.twitter.com/SIT5qXEL9j
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए MSFL के जय ठक्कर ने दिए हैं ये 3 Midcap Stocks
1. Short Term- Sterlite Technologies Ltd
शॉर्ट टर्म के लिए स्टरलाइट टेक है. इसका करंट लेवल 176 रुपये के आसपास है. दो टारगेट प्राइस रहेंगे- / सिमेट्रिकल ट्राएंगल पैटर्न फॉर्म हुआ है. 165 के आसपास इसने बेस बनाया है, वो सपोर्ट रहेगा. 173 के आसपास खरीदें, स्टॉपलॉस 155 पर लगाएं. टारगेट प्राइस 240/275 रहेगा.
2. Positional Term- Dhanlaxmi Bank Ltd
धनलक्ष्मी बैंक में दांव लगाने की सलाह है. शेयर में अच्छा बेस पैटर्न फॉर्म हुआ है. अभी 25 रुपये के आसपास चल रहा है. 21-22 रुपये के आसपस इसके मल्टीपल रेजिस्टेंस है. वीकली और मंथली चार्ट पर कंसॉलिडेशन खत्म हुआ है. अभी ब्रेकआउट आया है. इसमें अपसाइड मूव का काफी पोटेंशियल है. रिस्क-रिवॉर्ड बहुत जबरदस्त निकलकर आ रहा है. 38 और 43 रुपये के दो टारगेट प्राइस रहेंगे. डाउनसाइड में 19.50 रुपये का स्टॉपलॉस रखकर चल सकते हैं.
3. Long Term- Rane (Madras) Ltd
लॉन्ग टर्म के लिए राणे मद्रास को चुना है. इसमें कंसॉलिडेशन खत्म हो चुका है. क्वार्टर्ली और ईयर्ली चार्ट्स पर फाइव ईयर राइजिंग स्ट्रक्चर है. उसके बाद करेक्शन खत्म हुआ है. जिसके बाद इसमें सवा सौ से 500 रुपये का मूव दिखा है. आगे बड़ा अपसाइड देखने को मिल सकता है. करंट लेवल 391 रुपये पर चल रहा है. इसमें 293 के स्टॉपलॉस के साथ 675/800 के टारगेट प्राइस के लिए खरीदकर चलना है.
✨#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 15, 2022
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए MSFL के जय ठक्कर से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Sterlite Technologies Ltd
Positional Term- Dhanlaxmi Bank Ltd
Long Term- Rane (Madras) Ltd@AnilSinghvi_ @JayThakkar22 #StocksToBuy pic.twitter.com/SY6RetrVpq
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में ट्रेडिंग की सलाह अलग-अलग स्टॉक एक्सपर्ट्स की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:02 PM IST