Midcap Shares: गिरते बाजार में भी मजबूती देंगे ये मिडकैप शेयर, इन 6 स्टॉक्स में दांव लगाने की सलाह, जान लें TGT
Midcap Shares: SPL Midcap Stocks में आज स्टॉक एक्सपर्ट्स ने कुछ ऐसे शेयर चुने हैं, जो मार्केट वॉलेटिलिटी के बावजूद अपने लेवल्स पर मजबूत बने हुए हैं. आज के शेयरों में Cyient, Max Healthcare, RateGain, Zensar Technologies, JK Paper Ltd और Linde India शामिल हैं.
Midcap Shares: शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार पांचवें दिन गिरावट दर्ज हुई है. आज भी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. ग्लोबल फैक्टर्स से प्रभावित बाजार में गिरावट से ट्रेडर्स और निवेशकों के बीच हलचल है, इस बाजार में खरीदें या बेचें का सवाल है. वहीं, पोर्टफोलियो में मजबूत शेयरों को चुनना भी चुनौती है. ऐसे में मिडकैप शेयरों में सही दांव लगाना जरूरी है, इसलिए SPL Midcap Stocks में आज स्टॉक एक्सपर्ट्स ने कुछ ऐसे शेयर चुने हैं, जो मार्केट वॉलेटिलिटी के बावजूद अपने लेवल्स पर मजबूत बने हुए हैं. आज के शेयरों में Cyient, Max Healthcare, RateGain, Zensar Technologies, JK Paper Ltd और Linde India शामिल हैं. आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी और MOFSL की शिवांगी सारदा से टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस जान लीजिए.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी से 3 बेहतरीन Midcap Stocks
1. Short Term- Cyient
शॉर्ट टर्म के लिए सायंट को चुना है. ये शेयर भागा है पिछले ट्रेडिंग सेशंस में. 978 के आसपास ट्रेड कर रहा है. टारगेट 1060 पर रखकर चलना है. तीसरी तिमाही में कंपनी ने बंपर नतीजे दिए हैं. रेवन्यू में 14% ग्रोथ दिखा है. मैनेजमेंट को लगता है कि चौथी तिमाही के नतीजे तीसरी तिमाही से भी ज्यादा अच्छे रहेंगे.
2. Positional Term- Max Healthcare
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
हेल्थकेयर पिक है. तीसरी तिमाही के नतीजे बहुत अच्छे रहे हैं. रेवेन्यू ग्रोथ दिखी है. मुनाफे में 13% का ग्रोथ हुआ है. बेड की एवरेज ऑक्यूपेंसी 74% से बढ़कर 77% हो गई है. रेवेन्यू में भी ग्रोथ दिखा है. अगले पांच-सात सालों में कंपनी 4,000 करोड़ का कैपेक्स प्लान कर रही है. स्टॉक अभी 432 के आसपास चल रहा है. 504 रुपये का टारगेट रहेगा.
3. Long Term- RateGain
लॉन्ग टर्म के लिए रेटगेन टेक्नोलॉजी को चुना है. कुछ बड़ी इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजैक्शन सॉल्यूशन प्रोवाइडर है. बैकएंड सॉफ्टवेयर बनाकर देते हैं. कई बड़ी कंपनियों के साथ टाईअप है. ट्रैवल-टूरिज्म और होटल चेन वाले क्लाइंट्स हैं. इस सेक्टर में YoY में तीन-चार सालों में 30% के CAGR से ग्रोथ देखी जा सकती है. 43% की बढ़त आय में देखी जा सकती है. कंपनी के तीसरी तिमाही के नतीजे दमदार रहे हैं. अभी स्टॉक 357 पर चल रहा है. इसे 450 के टारगेट प्राइस के लिए खरीदकर चल सकते हैं.
✨#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 23, 2023
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Cyient
Positional Term- Max Healthcare
Long Term- RateGain@AnilSinghvi_ @s_sedani05 #StockToBuy pic.twitter.com/FV7TrkL1OX
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए MOFSL की शिवांगी सारदा से 3 बेहतरीन Midcap Stocks
1. Short Term- Zensar Technologies
ये स्टॉक मंथली फ्रेम में लोअर टॉप्स, लोअर बॉटम बना रहा था, वहां से निगेशन हुआ है. अच्छे वॉल्यूम बन रहे हैं. वीकली फ्रेम में राउंडिंग बॉटम फॉर्मेशन हो रहा है. अपसाइड पोटेंशियल मजबूत हैं. स्टॉक बाजार वॉलेटिलिटी के बावजूद मजबूत बना हुआ है. अभी यह 296 के आसपास बना हुआ है. 306 तक के टारगेट के लिए खरीदकर चलना है. 288 का स्टॉपलॉस रखना होगा.
2. Positional Term- JK Paper Ltd
स्टॉक वीकली फ्रेम में मजबूत बना हुआ है. दो सालों से आउटपरफॉमेंस दिख रही है. स्टॉक हायर जोन में होल्ड करके चल रहा है. पिछली तिमाही के नतीजे बढ़िया रहे हैं. प्रॉफिट के नंबर पॉजिटिव थे. स्टॉक 392 रुपये के आसपास है, यहां से खरीदकर चल सकते हैं. टारगेट प्राइस 430 रुपये पर रहेगा. स्टॉपलॉस 370 पर लगाकर चलिए.
3. Long Term- Linde India
लॉन्ग टर्म के लिए लिंडे इंडिया को चूज़ किया है. मंथली फ्रेम में लंबे कंसॉलिडेशन के बाद ब्रेकआउट देखने को मिला रहा है. वीकली फ्रेम में पिछले हफ्ते के वॉल्यूम के बल पर फॉलो अप बाइंग भी देखने को मिली है. बाजार में गिरावट के बीच स्टॉक पिछले रेजिस्टेंस लेवल 3780 से ऊपर निकला है. अभी यह 3795 के आसपास है. यहां खरीदारी की सलाह रहेगी. 4020 का टारगेट प्राइस रहेगा. स्टॉपलॉस 3680 पर रहेगा.
✨#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 23, 2023
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए MOFSL की शिवांगी सारदा से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Zensar Technologies
Positional Term- JK Paper Ltd
Long Term- Linde India@AnilSinghvi_ @shivangisarda @MotilalOswalLtd #StockToBuy pic.twitter.com/CSRJ8bGwOu
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में ट्रेडिंग की सलाह अलग-अलग स्टॉक एक्सपर्ट्स की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:29 PM IST