रिजल्ट से ठीक पहले खरीदें यह Maharatna PSU Stock, वोलाटाइल मार्केट में बनाकर देगा तगड़ा रिटर्न
Maharatna PSU Stocks to BUY: ऑयल इंडिया देश की दूसरी सबसे बड़ी ऑयल एंड गैस कंपनी है. शेयर में जोरदार तेजी है. 8 अगस्त को रिजल्ट आने वाले है. उससे पहले इन लेवल्स पर कमाई का मौका बन रहा है.
Maharatna PSU Stocks to BUY: शेयर बाजार इस समय काफी वोलाटाइल है. निफ्टी 24200 के ऊपर कारोबार कर रहा है, लेकिन ग्लोबल मार्केट को लेकर जारी अनिश्चितता के कारण सेंटिमेंट कमजोर है. इस समय ऑयल एंड गैस सेक्टर की कंपनियों में अच्छा एक्शन देखा जा रहा है. मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया ने निवेशकों के लिए यंगेस्ट महारत्न पीएसयू Oil India और Deepak Fertiliser के शेयर में खरीद की सलाह दी है. आइए टारगेट समेत पूरी डीटेल जानते हैं.
Deepak Fertiliser Share Price Target
Deepak Fertiliser का शेयर इस समय 6 फीसदी से ज्यादा मजबूती के साथ 1007 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इंट्राडे में इसने 1015 रुपए का नया 52 वीक हाई बनाया. एक्सपर्ट का मानना है कि यह शेयर अपने ऑल टाइम हाई 1062 रुपए की तरफ बढ़ेगा. विकली चार्ट पर स्टॉक में हायर टॉप हायर बॉटम का सिक्वेंस बना हुआ है. यह सेक्टर इस समय अच्छा कर रहा है और स्टॉक में वॉल्यूम के साथ ब्रेकआउट भी मिला है. ऐसे में 980-990 रुपए की रेंज में स्टॉक को खरीदें. 930 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 1060 रुपए का टारगेट दिया गया है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया के 3 बेहतरीन मिडकैप Picks
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 7, 2024
Short Term- Oil India
Positional Term- Deepak Fertiliser #SPLMidcapStocks #MidcapStocks@AnilSinghvi_ @tapariachandan @MotilalOswalLtd pic.twitter.com/00H6CyPMK0
Oil India Share Price Target
एक्सपर्ट ने यंगेस्ट महारत्न कंपनी Oil India के शेयर में खरीदने की सलाह दी है. इस शेयर में 8 फीसदी से अधिक की तेजी है और यह 615 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 8 अगस्त को कंपनी जून तिमाही का रिजल्ट भी जारी करेगी. यह देश की दूसरी सबसे बड़ी ऑयल एंड गैस कंपनी है. ONGC के शेयर में भी जोरदार तेजी देखी जा रही है. ऑयल इंडिया के शेयर में हर डिक्लाइन पर खरीदारी देखने को मिल रही है. 600 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 645 रुपए का टारगेट दिया गया है.
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:24 PM IST