गिरावट वाले बाजार में दौड़ा ये महारत्न PSU Stock, ब्रोकरेज बुलिश; 47% अपसाइड के लिए BUY की सलाह
Maharatna PSU Stock to Buy: ब्रोकरेज हाउस जेफरीज (Jefferies) ने ONGC पर दोबारा से खरीदारी की सलाह दी है. सालभर में 75 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा चुके पीएसयू शेयर पर ब्रोकरेज ने 47 फीसदी अपसाइड का टारगेट दिया है.
Maharatna PSU Stock to Buy
Maharatna PSU Stock to Buy
Maharatna PSU Stock to Buy: बाजार में तगड़ी गिरावट के बीच देश की ऑयल एंड गैस सेक्टर की महारत्न कंपनी ONGC के शेयर में आज (15 अप्रैल) को जबरदस्त उछाल देखने को मिला. स्टॉक 6.5 फीसदी से ज्यादा उछल गया. प्रॉफिटेबिलिटी के दमदार आउटलुक को देखते हुए ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज (Jefferies) ने ONGC पर दोबारा से खरीदारी की सलाह दी है. सालभर में 75 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा चुके पीएसयू शेयर पर ब्रोकरेज ने 47 फीसदी अपसाइड का टारगेट दिया है.
ONGC: ₹390 तक जाएगा भाव
जेफरीज ने ONGC पर फिर से Buy रेटिंग दी है. टारगेट प्राइस 390 रुपये प्रति शेयर रखा है. 12 अप्रैल 2024 को शेयर का प्राइस 266 पर था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 47 फीसदी का दमदार रिटर्न आ सकता है.
ONGC की स्टॉक परफॉर्मेंस देखें तो बीते एक साल में शेयर 75 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न शेयरधारकों को दे चुका है. 6 महीने में शेयर 50 फीसदी से ज्यादा और 2024 में अब तक करीब 38 फीसदी की तेजी दिखा चुका है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 285 और लो 150.70 है. कंपनी का मार्केट कैप 3.55 लाख करोड़ से ज्यादा है. सोमवार को शेयर में 6.5 फीसदी से ज्यादा की कारोबारी सेशन में देखने को मिली.
ONGC: जेफरीज की क्या है कमेंट्री
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
जेफरीज का कहना है कि क्रूड और गैस प्राइसिंग में रिफॉर्म से ONGC का मुनाफा बीते दशक के एवरेज से जयादा है. FY24-26E के दौरान प्रॉफिटेबल प्रोडक्शन ग्रोथ के चलते मजबूत FCF जेनरेशन और कंसो नेट डेट रिडक्शन देखने को मिलेगी.
ब्रोकरेज का कहना है, स्टॉक लॉन्ग टर्म एवरेज के मुकाबले बड़े डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. ऐसे में इसकी वैल्युशन और बेहतर हो सकती है. ब्रोकरेज का मानना है कि क्रूड में तेज गिरावट या उछाल कंपनी के लिए एक बड़ा रिस्क हो सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:24 PM IST