₹561 तक दौड़ लगाएगा ये Maharatna PSU Stock, ब्रोकरेज सुपर बुलिश; सालभर में मिला 110% रिटर्न
Maharatna PSU Stock to Buy: ब्रोकरेज हाउसेस स्टॉक पर सुपर बुलिश हैं. उनका मानना है कि मौजूदा लेवल पर इस शेयर में निवेश का अच्छा मौका है. आउटलुक दमदार है. प्रोडक्शन ग्रोथ मजबूत है.
Maharatna PSU Stock to Buy
Maharatna PSU Stock to Buy
Maharatna PSU Stock to Buy: घरेलू शेयर बाजार आज (4 मार्च) हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. दायरे वाले इस बाजार में Maharatna PSU स्टॉक कोल इंडिया (Coal India) में अच्छा मूवमेंट देखा जा रहा है. बीते एक साल में 100 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा चुका यह स्टॉक आगे जोरदार रैली को तैयार नजर आ रहा है. ब्रोकरेज हाउसेस कोल इंडिया के स्टॉक पर सुपर बुलिश हैं. उनका मानना है कि मौजूदा लेवल पर इस शेयर में निवेश का अच्छा मौका है. शेयर का आउटलुक दमदार है. प्रोडक्शन ग्रोथ मजबूत है. ई-ऑक्शन कीमतों में गिरावट की आशंका के बीच हाल ही में शेयर करेक्शन देखने को मिला. सोमवार (4 मार्च) को स्टॉक में शुरुआती कारोबार में 1.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी है.
Coal India: ₹561 है अगला टारगेट
ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) ने महारत्न कंपनी कोल इंडिया पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही अगले 12 महीने के नजरिए से 561 रुपये प्रति शेयर का टारगेट रखा है. 2 मार्च 2024 को शेयर का भाव 448 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 25 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. बीते एक साल में अब तक शेयर (Coal India Share Price History) करीब 105 फीसदी उछल चुका है. बीते 6 साल में शेयर 84 फीसदी रिटर्न दे चुका है. वहीं, एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) ने कोल इंडिया पर 508 के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह बनाए रखी है.
Coal India: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज हाउस नुवामा का कहना है, कोल इंडिया का शेयर हाल में ईऑक्शन की कीमतों में कमी आने की आशंका में करेक्ट हुआ है. हमारा अभी भी मानना है कि ईऑक्शन की कीमतों में गिरावट का असर ईऑक्शन वॉल्यूम से एडजस्ट हो जाएगा. इसके चलते बीते 4 महीने से ईऑक्शन वॉल्यूम से प्रॉफिट मजबूत बना हुआ है. यह कंपनी के लिए पॉजिटिव है.
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
एंटिक ब्रोकिंग का कहना है, कोल इंडिया ने फरवरी 2024 में 75MT प्रोडक्शन किया. सालाना आधार पर यह 9 फीसदी ज्यादा है. इसके अलावा ऑफटेक 12 फीसदी (YoY) उछला है. ब्रोकरेज का मनना है कि कोल इंडिया प्रोडक्शन/ऑफटेक में 765 MT का लेवल हासिल कर सकती है. यह वित्त वष्र्ज्ञ 2923 के मुकाबले 62MT ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:55 PM IST