Maharatna कंपनी के शेयर में होगी मुनाफे की बारिश, ब्रोकरेज ने 50% बढ़ाया नया टारगेट; केवल 3 महीने में दिया 45% रिटर्न
Maharatna Company: देश की दिग्गज ऑयल मार्केटिंग एंड रिफाइनिंग कंपनी HPCL Share ने केवल 3 महीने में 45% का दमदार रिटर्न दिया है. ब्रोकरेज इस स्टॉक पर सुपर बुलिश है और अपने टारगेट को 50% से ज्यादा बढ़ाया है.
Maharatna Company: दिग्गज ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL के शेयर को लेकर ब्रोकरेज फर्म सुपर बुलिश है. बीते तीन महीने में इस शेयर में 45% का बड़ा उछाल दर्ज किया गया है. दरअसल, कंपनी अपनी रिफाइनिंग कैपेसिटी का विस्तार कर रही है. इसके अलावा कई सारे पॉजिटिव फैक्टर्स इस PSU Stock को निवेश के लिहाज से आकर्षक बना रहे हैं. ब्रोकरेज ने अपने पुराने टारगेट को 50% से ज्यादा अपग्रेड किया है. यह शेयर इस समय 377 रुपए (HPCL Share Price) के स्तर पर है. 7 दिसंबर को इसने 396 रुपए का नया 52 वीक हाई बनाया था.
HPCL Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL के शेयर में खरीद की सलाह को बरकरार रखते हुए अपने पुराने टारगेट को 50 फीसदी से ज्यादा अपग्रेड किया है. ब्रोकरेज का मानना है कि यह शेयर 550 रुपए तक जा सकता है. इसका पुराना टारगेट 365 रुपए का था. अभी के भाव के आधार पर नया टारगेट 45% से ज्यादा है.
ब्रोकरेज ने क्यों बढ़ाया अपना टारगेट?
ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि, HPCL के लिए रिफाइनिंग मार्जिन बेंचमार्क सिंगापुर रिफाइनिंग मार्जिन के मुकाबले 3-4 डॉलर प्रति बैरल के प्रीमियम पर बने रहने की उम्मीद है. रीटेल फ्यूल मार्जिन में भी लगातार सुधार आ रहा है. विधानसभा चुनाव में दमदार जीत के बाद इस बात की संभावना घट गई है कि सरकार फ्यूल प्राइस में कमी करेगी जिससे रीटेल मार्जिन पर दबाव बनता है. ये तमाम फैक्टर्स कंपनी के लिए पॉजिटिव रोल प्ले कर रहे हैं.
HPCL Share Price History
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरे ने FY24-26 के लिए कंपनी के अर्निंग ग्रोथ विजिबिलिटी को मजबूत किया है. उसका मानना है कि अभी भी यह शेयर आकर्षक वैल्युएशन पर है. ऐसे में लॉन्ग टर्म में यह अच्छा रिटर्न दे सकता है. अभी के भाव के आधार पर HPCL के शेयर ने एक हफ्त में 9 फीसदी, एक महीने में 26 फीसदी, तीन महीने में 45 फीसदी, इस साल अब तक 60 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:26 PM IST