₹590 पर जाएगा इस Maharatna कंपनी का स्टॉक, पोजिशनल निवेशकों को कमाई का मौका
Maharatna Company: कोल इंडिया एक दिग्गज महारत्न कंपनी है. इस स्टॉक में अच्छा मूवमेंट बन रहा है. ब्रोकरेज ने पोजिशनल निवेशकों को इस शेयर में खरीद की सलाह दी है. जानिए टारगेट समेत निवेश की पूरी डीटेल.
कोल इंडिया देश और दुनिया की सबसे बड़ी कोल प्रोड्यूसर है. गुरुवार को यह शेयर डेढ़ फीसदी से ज्यादा गिरावट के साथ 523 रुपए (Coal India Share Price) पर बंद हुआ. ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने इस महारत्न कंपनी के शेयर में पोजिशनल निवेशकों को खरीद की सलाह दी है. सात अगस्त को इस स्टॉक में साढ़े छह फीसदी की जोरदार तेजी दर्ज की गई थी. जानिए निवेश की पूरी डीटेल.
Coal India Share Price Target
शेयरखान ने कोल इंडिया के शेयर में 528-533 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह दी है. पोजिशनल निवेशकों के लिए 500 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. पहला टारगेट 575 रुपए और दूसरा टारगेट 590 रुपए का बनता है. 1 अगस्त को इस महारत्न कंपनी के शेयर ने 542 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था.
Coal India का शेयर आउटलुक मजबूत है
ब्रोकरेज ने कहा कि कोल इंडिया कोयला प्रोडक्शन और सेल्स बिजनेस में है. भारत के टोटल कोल प्रोडक्श में इसका योगदान 82% है. पूरे देश में इसके 82 माइनिंग एरियाज हैं. इसकी डिविडेंड यील्ड 5-6% के करीब है जो निवेशकों के लिए बड़ा एडवांटेज है. कोयला उठाव को लेकर हेल्दी ग्रोथ बने रहने की उम्मीद है.
Coal India Share Price History
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
आने वाले दिनों में भारत कोकिंग कोल लिमिटेड में कंपनी अपनी हिस्सेदारी बेच सकती है. इस कंपनी को अलग से लिस्ट करने की तैयारी है. ऐसे में वैल्यु अनलॉकिंग होगी. कोल इंडिया ने पिछले तीन महीने में 12 फीसदी, इस साल अब तक 37 फीसदी और एक साल में 125 फीसदी का रिटर्न दिया है. दो साल का रिटर्न करीब 260 फीसदी है.
06:08 PM IST