बीयर महंगी होने की खबर से टूटे Liquor Stocks, कर्नाटक सरकार ने बढ़ाई 20% तक एक्साइज ड्यूटी
शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी दिन जोरदार बिकवाली है. इसमें लीकर स्टॉक्स भी टूटने लगे हैं. वजह कर्नाटक सरकार एक फैसला है, जिसमें एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का ऐलान किया गया है.
शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी दिन जोरदार बिकवाली है. इसमें लीकर स्टॉक्स भी टूटने लगे हैं. वजह कर्नाटक सरकार एक फैसला है, जिसमें एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का ऐलान किया गया है. इसके लिए चलते लीकर सेक्टर में तेज बिकवाली दर्ज की जा रही है. शेयर 2-4 फीसदी तक फिसल गए हैं. शेयर बाजार में भी आज तेज बिकवाली दर्ज की जा रही है.
बीयर पर बढ़ेगा एक्साइज ड्यूटी
कर्नाटक में आज राज्य सरकार ने बजट पेश किया. इसमें सिद्दारमैया सरकार ने लीकर सेक्टर को झटका देते हुए एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है. इसके तहत IMFL पर एक्साइज ड्यूटूी 20 फीसदी बढ़ाने का प्रस्ताव रखा. वहीं, बीयर पर एक्साइज ड्यूटी 10 फीसदी बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है. इसके अलावा इंडियन मेड शराब पर 18 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है.
कंपनियों के अर्निंग में गिरावट संभव
कर्नाटक सरकार के इस प्रस्ताव से लिकर की कीमतों में करीब 15% तक की बढ़ोतरी संभव है. क्योंकि बीयर और spirits से कर्नाटक में 15-20% तक का वॉल्यूम आता है. बता दें कि अप्रैल 2023 में कर्नाटक ने बियर के दाम 8-9% बढ़ाये थे. कीमत बढ़ने और वॉल्यूम घटने से USPL और UBL की अर्निग में 6-8% तक की गिरावट संभव है.
एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने की खबर का असर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शेयर गिरावट
United Breweries 2.13%
United Spirits 2.21%
Som Distillers 4.38%
Radico Khaitan 2.58%
शेयर बाजार का हाल
शेयर बाजार शुक्रवार (7 जुलाई) को ऊपरी स्तरों से तेज बिकवाली देखने को मिल रही. इंट्राडे में BSE Sensex ने 65,898 और Nifty 19,523 का स्तर छुआ, जोकि अबतक का सर्वोच्च स्तर है. फिलहाल निफ्टी 132 अंक गिरकर 19,400 के नीचे फिसल गया है. इसी तरह 410 अंक टूटकर 65,400 के नीचे फिसल गया है. शेयर बाजार की गिरावट में बैंकिंग शेयर सबसे आगे हैं. NSE पर बैंक निफ्टी 1% टूट गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:45 PM IST