Vedanta, Tata Motors DVR, Gujarat Gas, NBCC, MOIL सहित इन शेयरों पर रखें नजर, जान लें ट्रिगर्स
ट्रिगर्स वाले शेयरों से बाजार में एक्शन देखने को मिलेगा. खबरों, एक्स डिविडेंड, बिजनेस अपडेट, ब्लॉक डील जैसे अपडेट्स के चलते कई शेयरों में एक्शन देखने को मिलेगा, जिनकी डीटेल्स नीचे शेयर की गई हैं.
Stocks in News: घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार (2 सितंबर) को ग्लोबल बाजारों के लिए अच्छे संकेत आ रहे हैं. घरेलू बाजार भी अभी रिकॉर्ड हाई पर है. ऐसे में बाजार में आज भी अच्छी तेजी दिख सकती है. बाजार वैसे भी 12 दिनों से हरे निशान में बंद हो रहे हैं. खैर, इसके इतर ट्रिगर्स वाले शेयरों से बाजार में एक्शन देखने को मिलेगा. खबरों, एक्स डिविडेंड, बिजनेस अपडेट, ब्लॉक डील जैसे अपडेट्स के चलते कई शेयरों में एक्शन देखने को मिलेगा, जिनकी डीटेल्स नीचे शेयर की गई हैं.
आज के इवेंट
Vedanta -Board meet to consider 3rd interim dividend
TCNS Clothing - Last day of Trading due to merger with ABFRL (11 shares of ABFRL will be given for every 6 Shares of TCNS held)
Suprajit engineering- Buyback to Open (Period: 2nd – 6th September No of Shares: 15 Lakh, Price: 750)
Symphony - Buyback to Close (Period; 27th August - 2nd September, No of Shares:2.86 Lakh, Price: 2500)
Akums Drugs - 30 Days Anchor Lock in ending (50%)
Record date:
Tata Motors DVR - For every 10 shares of DVR 7 shares of Tata Motors will be Issued
IPO Update
Bazaar Style - Day 1 update (Day 2 today)
Total 0.72x
QIB 0.70x
NII 0.47x
Retail 0.82x
Employee 6.01x
ECOS (India) Mobility & Hospitality – IPO Closed final update
Total 64.18x
QIB 136.85x
NII 71.17x
Retail 19.66x
Gala Precision India
IPO to Open, Period: 2nd - 4th September
Price Band:503-529
Lot Size: 28 shares
OFS: 32.6cr
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
खबरों वाले शेयर
SEBI का नया F&O सर्कुलर
-F&O को लेकर SEBI ने जारी किया नया सर्कुलर
-जो शेयर पैमाने पर खरे नहीं, उनके एग्जिट के लिए वक्त मिलेगा
-मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट ~500 Cr से बढ़ाकर ~1500 Cr
-औसत रोजाना कैश सेगमेंट वॉल्यूम ~10 Cr से बढ़ाकर ~35 Cr
-मीडियन क्वार्टर ऑर्डर सिग्मा साइज ~25 Lk से बढ़ाकर ~75 Lk
-लगातार 3 माह तक पैमाने पर खरा नहीं उतरने पर एग्जिट की शर्त
BAJAJ TWINS
Bajaj Housing Finance का IPO 9 सितंबर को खुलेगा
IPO में नए शेयरों के जरिए ~3560 Cr जुटाएगी
Gujarat Gas
Gujarat State Petroleum Corporation, GSPL और GSPC Energy का मर्जर Gujarat Gas के साथ होगा
इसके बाद Gujarat Gas का transmission कारोबार का डीमर्जर होगा
GSPL Transmission डेमेरगे होकर स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होगी
Merger Ratio
GSPC to get 10 shares of Gujarat Gas for every 305 held
GSPL to get 10 shares of Gujarat Gas for every 13 held
Share swap done at a premium of 5.5% for GSPL
OMC + QSR Stocks in focus
-19 KG वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ महंगा
-दिल्ली में कमर्शियल LPG की कीमत ~1691.50
-मुंबई में कमर्शियल LPG की कीमत ~1644.00
-कोलकाता में कमर्शियल LPG की कीमत ~1802.50
-चेन्नई में कमर्शियल LPG की कीमत ~1855.00
OMC + Airline stocks in focus
एयरलाइंस के लिए राहत, सस्ता हुआ ATF
OMCs ने की हवाई ईंधन के दाम घटाने की घोषणा
ATF कीमतों में रु 4,495.48/ किलो लीटर की कटौती
नई दर लागू
NBCC
बोर्ड ने शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करने की दी मंजूरी
बोर्ड ने 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर देने को मंजूरी दी
बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 07 अक्टूबर, 2024 को तय
MOIL
मेंगनीज ओर की कीमतें 15-20% घटाई
-Mn-44% से अधिक के मैग्नीज कंटेट के साथ मैग्नीज ओर की सभी फेरो ग्रेड्स की कीमतें 20% घटाई
-Mn-44% से कम मैग्नीज कंटेट के साथ मैग्नीज ओर की अन्य सभी फेरो ग्रेड्स की कीमतें 15% घटाई
INDIAN HUME PIPE
महाराष्ट्र के जलगांव में सिंचाई प्रोजेक्ट के लिए `859 करोड़ रुपये का कंस्ट्रक्शन ऑर्डर मिला
कंपनी को यह ऑर्डर तापी सिंचाई विकास निगम से मिला है
ऑर्डर को 24 महीने में पूरा किया जाना है, EPC मोड पर काम करेगी कंपनी
EPC: Engineering, Procurement and Construction
August Auto Sales Review YoY
Maruti Suzuki ~Slightly less than est
Total PV Sales 1,81,782 vs 1,89,082 DOWN 4% (Est 1,80,910)
Tata Motors ~Largely in line with est
Domestic PV 44,486 vs 45,933 DOWN 3% (Est 45,000)
Total CV 27,207 vs 32,077 DOWN 15% (Est 27,500)
Hero MotoCorp ~Better than Est
Total Sales 5,12,360 vs 4,88,717 UP 5% (Est 4,89,000)
Exports 20,097 vs 15,770 UP 27%
TVS Motor Company ~Better than Est
Total 2W Sales 3,78,841 vs 3,32,110 UP 14% (Est 3,68,000)
Total Sales 3,91,588 vs 3,45,848 UP 13% (Est 3,83,400)
Eicher Motors ~Mix, RE better than est, VECV less than est
RE 73,629 vs 77,583 DOWN 5% (Est 72,000)
VECV 6,543 vs 6,476 UP 1% (Est 7,200)
08:34 AM IST