Stock Market Closing Highlights: भरभराकर गिरे सेंसेक्स-निफ्टी, निवेशकों के 8 लाख करोड़ स्वाहा; इन 10 शेयरों को सबसे ज्यादा नुकसान
Stock Market Closing Highlights, 13th November: लगातार बिकवाली देख रहे बाजारों में आज बुधवार को भी भारी गिरावट के साथ क्लोजिंग हुई है. ये बाजार में लगातार 5वें दिन गिरावट है. निफ्टी साढ़े 4 महीने के निचले स्तरों पर लुढ़क गया है.
Stock Market Closing Highlights, 13th November: भारतीय शेयर बाजारों में मंदी का दौर शुरू होता दिख रहा है. लगातार बिकवाली देख रहे बाजारों में आज बुधवार को भी भारी गिरावट के साथ क्लोजिंग हुई है. ये बाजार में लगातार 5वें दिन गिरावट है. निफ्टी साढ़े 4 महीने के निचले स्तरों पर लुढ़क गया है. क्लोजिंग में निफ्टी 324 अंक गिरकर 23,559 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 984 अंक गिरकर 77,690 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 1069 अंक गिरकर 50,088 पर बंद हुआ.
आज भी बाजार का मार्केट कैप 43,853,342 करोड़ था, जो आज के कारोबार में घटकर 4,30,24,949 करोड़ पर आ गया है, यानी निवेशकों को 8,28,393 करोड़ का नुकसान हुआ है.
किन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा आई गिरावट?
Nifty पर Hero Motocorp सबसे बड़ा लूजर रहा. शेयर 4 प्रतिशत से ज्यादा गिरकर बंद हुआ. वहीं, M&M, Hindalco, Tata Steel, Eicher Motors, Adani Ports, BEL, Shrirram Finance, Bajaj Auto और JSW Steel में दर्ज हुई. वहीं, Britannia, GRASIM, Tata Motors, Asian Paint, NTPC, Indosys, HUL, Trent, Wipro और ITC बाजार की गिरावट में मजबूती दर्ज करने में कामयाब रहे. F&O शेयरों में भी बड़ी गिरावट आई. GNFC FUT 7.5%, METROPOLIS FUT 5.5%, BIOCON FUT 5.4% तो BANDHAN BANK FUT 4.6% गिरकर बंद हुआ.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
पिछली क्लोजिंग के मुकाबले ओपनिंग में सेंसेक्स 180 अंक नीचे गिरकर 78,495 पर खुला. निफ्टी 61 अंक नीचे गिरकर 23,822 पर खुला और बैंक निफ्टी 127 अंक नीचे 51,030 पर खुला था. निफ्टी पर Bharti Airtel, IndusInd Bank, HDFC Bank, Wipro, Titan में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज हुई. वहीं, BEL, Hero MotoCorp, M&M, Maruti, Tata Steel में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज हो रही थी.
एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे. अमेरिकी बाजार मंगलवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72.14 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,024.31 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
04:16 PM IST