बाजार से करनी है कमाई? तुरंत खरीदें ये स्मॉलकैप स्टॉक, नोट कर लें टारगेट प्राइस
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है.
हफ्ते के पहले कारोबारी सेशन (18 अक्टूबर 2024) को शेयर बाजार ने कमजोरी के साथ शुरुआत की. कमजोर वाले बाजार में कहां खरीदारी करनी है और कहां बनेगा पैसा, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. बाजार की कमजोर चाल और गिरावट वाले माहौल में मोटी कमाई करनी है तो एक्सपर्ट के भरोसे वाले इस शेयर में पैसा लगा सकते हैं.
एक्सपर्ट का दमदार स्टॉक
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए AGI Greenpac Ltd को चुना है. एक्सपर्ट ने पहली बार इस शेयर पर खरीदारी की राय दी है. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी के पास पहले कर्ज था लेकिन अब कंपनी ने उसको कम किया है. कंपनी की क्रेडिट रेटिंग्स शानदार है. ये कंपनी 1981 से काम कर रही है.
💎जैन सा'ब के GEMS ...
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 18, 2024
आज AGI Greenpac Ltd को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #StockToWatch #AGIGreenpacLtd pic.twitter.com/U7TpkPytfQ
AGI Greenpac - Buy
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
CMP - 948
Target Price - 1150/1190
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी के पास बेहतरीन क्लाइंट बेस है. कंपनी के पास डायवर्सिफाइड क्लाइंट्स हैं. कंपनी का प्रॉफिटेबिलिटी मार्जिन अच्छा है. प्रमोटर्स का बैकग्राउंड अच्छा है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 41 फीसदी है. सेल्स की ग्रोथ 24-25 फीसदी है. इसके अलावा कंपनी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 34 फीसदी है.
तिमाही नतीजों की बात करें तो कंपनी ने जून 2023 और जून 2024 में एक समान मुनाफा पेश किया था. इस कंपनी में विदेशी और घरेलू निवेशकों की हिस्सेदारी 8-9 फीसदी है. इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से खरीदा जा सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:56 PM IST