TCS, Tata Motors, Trent समेत ये शेयर कराएंगे धुआंधार कमाई; रिकॉर्ड तेजी में बनेगा तगड़ा मुनाफा
मार्केट एक्सपर्ट ने अनिल सिंघवी के साथ खास बातचीत के साथ कुछ शेयरों को चुना है. ये शेयर इंट्राडे के लिए दिए गए हैं. बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच खरीदारी करनी है तो ट्रेडर्स के पास कई खास मौके है.
बाजार की चाल कैसी भी हो लेकिन निवेशकों की कमाई लगातार होती रहनी चाहिए. निवेशकों की कमाई के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने कुछ दमदार स्टॉक को चुना है. ये स्टॉक इंट्राडे ट्रेडिंग के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किए जा सकते हैं. इन शेयरों में मोटा पैसा बन सकता है. मार्केट एक्सपर्ट ने अनिल सिंघवी के साथ खास बातचीत के साथ कुछ शेयरों को चुना है. ये शेयर इंट्राडे के लिए दिए गए हैं. बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच खरीदारी करनी है तो ट्रेडर्स के पास कई खास मौके है. बता दें कि गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान बाजार ने हल्की तेजी के साथ शुरुआत की है लेकिन सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड हाई लेवल छुआ है.
रिकॉर्ड हाई में कहां बनेगा पैसा?
1. विकास सेठी की दमदार Picks
Zaggle Prepaid - Buy
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Target Price - 445
Stop Loss - 425
Tata Motors Fut - Buy
Target Price - 975
Stop Loss - 960
2. राकेश बंसल की राय
Trent - Buy
Target Price - 7690/7700
Stop Loss - 7565
3. कुणाल सरावगी कहां बुलिश
TCS - Buy
Target Price - 4340/4400
Stop Loss - 4230
GAIL - Buy
Target Price - 230/234
Stop Loss - 222
4. सुमीत बगडिया ने यहां दी खरीदारी की राय
Bajaj Finserv - Buy
Target Price - 1960/1980
Stop Loss - 1898
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:27 AM IST