इन शेयरों में पैसा लगाने पर मिल सकता है तगड़ा रिटर्न! एक्सपर्ट ने बताए टारगेट, नोट कर लें Stop Loss
ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. हालांकि इन दो शेयरों में से एक शेयर इंट्राडे ट्रेडिंग के लिहाज से खरीदने के लिए चुना गया है.
Stocks Of The Day: शेयर बाजार से खरीदारी करनी है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट ने अनिल सिंघवी के साथ खास बातचीत में कुछ शेयरों को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. हालांकि इन दो शेयरों में से एक शेयर इंट्राडे ट्रेडिंग के लिहाज से खरीदने के लिए चुना गया है. बाजार की चाल कैसी भी हो, इन शेयरों पर रिटेल इन्वेस्टर खरीदारी कर सकते हैं और पैसा लगा सकते हैं. हालांकि बाजार में पैसा लगाना है तो सावधानी जरूर बरतनी चाहिए लेकिन अपने फाइनेंशियल एक्सपर्ट की सलाह पर बाजार में खरीदारी कर सकते हैं.
बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर!
1. RateGain Travel
मार्केट एक्सपर्ट अविनाश गोरक्षकर ने खरीदारी के लिए RateGain Travel को चुना है. एक्सपर्ट ने ये शेयर सालभर के नजरिए से चुना है. सालभर के लिए इस शेयर को खरीदा जा सकता है. एक्सपर्ट ने 950 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
2. HCL Tech
मार्केट एक्सपर्ट सुमीत बगडिया ने खरीदारी के लिए HCL Tech को चुना है. ये शेयर इंट्राडे ट्रेडिंग के लिहाज से चुना गया है. इस पर एक्सपर्ट ने 1835 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है और 1895 और 1915 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:20 AM IST