मल्टीबैगर शेयर ने दी खुशखबरी, Stock Split का ऐलान; 2 सालों में दिया करीब 1,000% रिटर्न
KPI Green Energy ने Stock Split की घोषणा की है. कंपनी 1 शेयर को 2 शेयरों में विभाजित करेगी. गुरुवार को शेयरों में ढाई पर्सेंट से ज्यादा की तेजी दर्ज हो रही थी और स्टॉक 1928 रुपये के आसपास ट्रेड हो रहा था.
मल्टीबैगर स्टॉक KPI Green Energy में गुरुवार को अच्छा एक्शन देखने को मिल रहा है. दरअसल, कंपनी ने Stock Split की घोषणा की है. कंपनी 1 शेयर को 2 शेयरों में विभाजित करेगी. गुरुवार को शेयरों में ढाई पर्सेंट से ज्यादा की तेजी दर्ज हो रही थी और स्टॉक 1928 रुपये के आसपास ट्रेड हो रहा था. इसकी ओपनिंग 1885 पर हुई थी.
कंपनी ने गुरुवार को एक बोर्ड मीटिंग में स्टॉक स्पिलट पर फैसला लिया. ग्रीन एनर्जी सेक्टर की कंपनी अपने निवेशकों को 10 रुपये के फेस वैल्यू पर 1 शेयर को 5-5 रुपये के फेस वैल्यू वाले दो शेयरों में विभाजित करके देगी. कंपनी की ओर से ये पहली बार स्टॉक स्पिलट पर फैसला लिया गया है. कंपनी जल्दी ही शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के बाद स्टॉक स्पिलट के लिए रिकॉर्ड डेट की जानकारी भी देगी.
Dividend भी देगी KPI Green Energy
KPI Green Energy इसके पहले डिविडेंड का भी ऐलान कर चुकी है. KPI Green Energy इसके पहले डिविडेंड का भी ऐलान कर चुकी है. कंपनी ने FY24 के लिए 10 रुपये के फेस वैल्यू पर 0.2 इक्विटी शेयर का 2% का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया था. रिकॉर्ड डेट वगैरह पर जानकारी कंपनी के AGM से निकलकर आएगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगर शेयर की रफ्तार पर नजर डालें तो यूं तो पिछले पांच दिनों में इसमें 3 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट आई है, लेकिन पिछले 6 महीनों में स्टॉक 140% से ज्यादा चढ़ चुका है और 1 साल में इसमें 433 पर्सेंट की तेजी आई है. स्टॉक अप्रैल, 2022 में लिस्ट हुआ था, उसके बाद से अभी तक इसमें 992% से ज्यादा की तेजी आ चुकी है.
01:00 PM IST