2 साल में करीब 8 गुना रिटर्न देने वाले इस Green Stock में फिर से मौका, 12-18 महीने के लिए करें BUY
KPI Green Energy सोलर पावर कंपनी है जो गुजरात आधारित है. जून तिमाही में कंपनी ने दमदार प्रदर्शन किया है. 2 साल में इस स्टॉक ने करीब 8 गुना रिटर्न दिया है. जानिए रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज का नया टारगेट क्या है.
Best Solar Stocks to BUY
Best Solar Stocks to BUY
KPI Green Energy ग्रीन एनर्जी थीम की दिग्गज कंपनी है. गुजरात आधारित यह कंपनी मुख्य रूप से सोलर पावर जेनरेशन बिजनेस में है. कंपनी इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर के रूप में काम करती है और कैप्टिव पावर प्रोड्यूसर को सर्विस भी देती है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने 2 साल में करीब 8 गुना रिटर्न दिया है. शेयर का भाव 1000 रुपए पर है. ब्रोकरेज फर्म SBI सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक को लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए चुना है और अगले 12-18 महीनों के लिए खरीद की सलाह दी है.
KPI Green Energy Q1 Results
जून तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा है. रेवेन्यू 83% ग्रोथ के साथ 350 करोड़ रुपए, EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 86% उछाल के साथ 132 करोड़ रुपए, नेट प्रॉफिट डबल होकर 66 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट मार्जिन 142 bps सुधार के साथ 18.9% रहा. EBITDA मार्जिन 140 bps के सालाना ग्रोथ के साथ 38% रहा. रॉ मटीरियल की कीमत कम होने के कारण मार्जिन्स में सुधार आया है. पहली तिमाही के लिए कंपनी का EPS यानी हर शेयर पर कमाई 80% उछाल के साथ 11 रुपए रही.
KPI Green Energy की ऑर्डर विजिबिलिटी दमदार
कंपनी के पास 2.33 गीगावाट का ऑर्डर वर्तमान में है. 2030 तक इस ऑर्डर बुक को 10 गीगावाट तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. 30 जून 2024 तक केपीआई ग्रीन एनर्जी ने 473 मेगावाट की कैपेसिटी इंस्टॉल की है. Q1 में 28 मेगावाट की कैपेसिटी इंस्टॉल की गई है. 2025 तक इसे 1000 मेगावाट तक पहुंचाने का लक्ष्य है. रेटिंग भी शानदार है. ICRA ने इसे 'A-' की रेटिंग दी है.
KPI Green Energy को लगातार मिल रहे हैं ऑर्डर
TRENDING NOW
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Stock Market Closed on 15th November: BSE, NSE पर शुक्रवार को नहीं होगी ट्रेडिंग, चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा है. IPP, CPP यानी इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर और कैप्टिव पावर प्रोड्यूसर, दोनों कैटिगरी में हेल्दी ग्रोथ दर्ज किया गया. 7 अगस्त 2024 के आधार पर 2327 मेगावाट का ऑर्डर बुक है. FY25 के पहले 5 महीनों में कंपनी को 1117 मेगावाट का फ्रेश ऑर्डर मिला है. फंडिंग की बात करें तो 1000 करोड़ रुपए QIP के जरिए जुटाने की तैयारी है.
KPI Green Energy Share Price Target
इन तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए ब्रोकरेज ने 1246 रुपए का बड़ा टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का पुराना टारगेट 1109 रुपए का था. वर्तमान में यह शेयर 1000 रुपए के स्तर पर है. ऐसे में टारगेट करीब 25 फीसदी ज्यादा है. 12 अगस्त को शेयर ने 1118 रुपए का या ऑल टाइम हाई बनाया था. ऐसे में किसी तरह की गिरावट निवेशकों के लिए मौका होगा. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने 2024 में अब तक 110 फीसदी, पिछले एक साल में 250 फीसदी और दो साल में 650 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:13 AM IST