शेयर में गिरावट के बाद पावर कंपनी के लिए गुड न्यूज, 13.30 MW प्रोजेक्ट का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 188% रिटर्न
KPI Green Energy Ltd Order: KPI ग्रीन एनर्जी कंपनी लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी ड्रॉप्स एनर्जिया प्राइवेट लिमिटेड के नए सोलर पावर प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला है. सोमवार को KPI ग्रीन एनर्जी का शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ.
KPI Green Energy Ltd Order: ग्रीन एनर्जी कंपनी KPI ग्रीन एनर्जी कंपनी लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी ड्रॉप्स एनर्जिया प्राइवेट लिमिटेड के नए सोलर पावर प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी को इस पावर प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ इंटेंट मिल गया है. सोमवार को KPI ग्रीन एनर्जी का शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ था. आपको बता दें कि गुजरात में स्थित, केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (जिसे पहले केपीआई ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के नाम से जाना जाता था), एक प्रमुख नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन कंपनी है.
KPI Green Energy Ltd Order: सन ड्रॉप्स एनर्जिया प्राइवेट लिमिटेड को मिला 13.30 मेगावट सोलर पावर प्रोजेक्ट
रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की कंपनी सन ड्रॉप्स एनर्जिया प्राइवेट लिमिटेड को 13.30 मेगावाट के सोलर पावर प्रोजेक्ट्स के लिए आर्डर मिले हैं. ये प्रोजेक्ट्स 'कैप्टिव पावर प्रोड्यूसर' मॉडल के तहत होंगे.कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि सुमीकॉट लिमिटेड, एकता प्रिंट्स प्राइवेट लिमिटेड, राधिका फैब्रिक्स और संजोपिन इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड जैसी कंपनियों ने ये ऑर्डर दिए हैं. सन ड्रॉप्स एनर्जिया वित्त वर्ष 2025 में इन प्रोजेक्ट्स को अलग-अलग चरणों में पूरा करेगी.
KPI Green Energy Ltd Order: पहली तिमाही में हुआ था 66.11 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट
KPI ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 66.11 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 33.26 करोड़ रुपए था. इसके अलावा कंपनी का कुल रेवेन्यू सालाना आधार पर 190.56 करोड़ रुपए से बढ़कर 349.85 करोड़ रुपए हो गया था. KPI ग्रीन एनर्जी ने पांच रुपए की फेस वैल्यू पर 0.20 पैसा प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया था, जिसकी रिकॉर्ड डेट 21 अगस्त 2024 थी.
KPI Green Energy Ltd Order: गिरावट के साथ बंद हुआ कंपनी का शेयर, सालभर में दिया 188 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान KPI ग्रीन एनर्जी का शेयर BSE पर 2.05% या 19 अंकों की गिरावट के साथ 907.95 रुपए पर बंद हुआ है. BSE ने कंपनी के शेयर को ASM LT: Stage 4 में रखा है. KPI ग्रीन एनर्जी का 52 हफ्तों को उच्चतम स्तर 1,116 रुपए और 52 हफ्तों का निचला स्तर 255.33 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर ने 2.44 फीसदी और पिछले एक साल में 188.45 फीसदी रिटर्न दिया है.
07:09 PM IST