₹65 के इस स्टॉक में मिल सकता है 65% तक रिटर्न, ब्रोकरेज ने दी BUY की सलाह; जानिए टारगेट प्राइस
चौथी तिमाही के रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज JM Financial को लेकर बुलिश है और 65 फीसदी रिटर्न के लिए BUY की सलाह दी है. जानिए टारगेट प्राइस क्या है.
फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) को लेकर ब्रोकरेज बुलिश नजर आ रहा है. चौथी तिमाही में इसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 68 फीसदी की गिरावट के साथ 60 करोड़ रुपए रहा. नेट सेल्स में सालाना आधार पर 4.44 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 845.60 करोड़ रुपए रहा. इस समय यह स्टॉक 66 रुपए के स्तर पर है. ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज इसको लेकर बुलिश है और BUY की सलाह दी है.
109 रुपए का टारगेट
Q4 रिजल्ट के बाद आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने जेएम फाइनेंशियल के शेयरों में BUY की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 109 रुपए पर बरकरार रखा. वर्तमान स्तर से टारगेट प्राइस करीब 65 फीसदी ज्यादा है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 85 रुपए का है, जबकि न्यूनतम स्तर 57 रुपए का है. इसका मार्केट कैप 6300 करोड़ रुपए के करीब है.
रीटेल मॉर्गेज में जबरदस्त सुधार
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
ब्रोकरेज ने कहा कि आईपीओ फाइनेंसिंग प्रोडक्ट्स के कारण FY2022 में कंपनी का प्रदर्शन मजबूत था. वित्त वर्ष 2023-24 में यह हेल्दी रहने का अनुमान है. लेंडिंग बिजनेस में ग्रोथ देखा ज रहा है. रीटेल मॉर्गेज पर कंपनी का फोकस होगा. चौथी तिमाही में रीटेल मॉर्गेज डिस्बर्समेंट में तिमाही आधार पर 77 फीसदी और सालाना आधार पर 62 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया.
कंपनी के कुल 93 ब्रांच हैं
जेएम फाइनेंशियल स्टॉक के प्रदर्शन की बात करें तो एक हफ्ते में 6.7 फीसदी और एक महीने में 6 फीसदी का उछाल आया है. इस स्टॉक ने एक साल में 5.18 फीसदी और तीन साल में महज 2.88 फीसदी का रिटर्न दिया है. पूरे देश में इसके 93 ब्रांच हैं. एक साल पहले यह संख्या 55 थी.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:41 PM IST