6 महीने में 70% रिटर्न देने वाले शेयर पर ब्रोकरेज की स्ट्रैटेजी, मौजूदा लेवल पर खरीदें, मिलेगा 32% रिटर्न!
Stocks to Buy: शेयर बाजार में इन दिनों अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते खरीदारी देखने को मिल रही है. ऐसे में निवेशकों को मुनाफा कमाने का भी मौका बन रहा है.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में इन दिनों अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते खरीदारी देखने को मिल रही है. ऐसे में निवेशकों को मुनाफा कमाने का भी मौका बन रहा है. बाजार में कमाई के लिए ब्रोकरेज फर्म JM Financial ने जबरदस्त शेयर पिक किया है. लॉन्ग टर्म के लिए PCBL के शेयर पर कवरेज की शुरुआत की है.
स्टॉक में बनेगा पैसा!
JM Financial ने शेयर पर कवरेज की शुरुआत के साथ खरीदारी की राय दी दी है. शेयर ने बीते 6 महीने में 70% से ज्यादा का रिटर्न दिया है. ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक आगे भी पैसा बनेगा. ऐसे में मौजूदा लेवल पर खरीदारी की सलाह है. शेयर का भाव ऊपर में 290 रुपए का लेवल टच कर सकता है.
PCBL पर ब्रोकरेज की राय
PCBL के शेयर पर JM Financial ने कहा कि कंपनी लिथियम-आयन बैटरी के लिए कार्बन ब्लैक सप्लाई करने की तैयारी में है. बैटरी में इस्तेमाल होने वाले कंडक्टिव और सुपरकंडक्टिव ग्रेड कार्बन ब्लैक पर R&D जारी है. ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक CY30 तक लिथियम-आयन बैटरी में कार्बन ब्लैक की मांग 4 गुना होने का अनुमान है. चीन में महंगी लगत और Ex-Asia इलाकों में सीमित क्षमता विस्तार से फायदा मिलेगा.
मजबूत है स्टॉक के लिए ट्रिगर्स
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
JM Financial ने कहा कि कोल Tar से Electric arc furnace पर शिफ्ट से कंपनी को फायदा होगा. कंपनी को यूरोप में जुलाई24 से शुरू होने वाले रशियन इंपोर्ट पर पाबंदी से एक्सपोर्ट बढ़ाने का भी मौका है. ऐसे में EBITDA/PAT CAGR FY23-26E के लिए 14%/12% रहने का अनुमान है. साथ ही वॉल्यूम 12% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है. FY27 तक EBITDA/Kg 11-16/kg से बढाकर 18/kg होने का अनुमान है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:25 PM IST