45 महीने के लो पर पहुंचा PVR का शेयर, खरीदने का आ गया टाइम; 47% से ज्यादा मिल सकता है रिटर्न
JM financials on PVR INOX: ब्रोकरेज कंपनी J.M Financial पीवीआई आईनॉक्स पर बुलिश है. ब्रोकरेज के मुताबिक कंपनी का शेयर वर्तमान स्तर से 47 फीसदी तक चढ़ सकता है.
JM financials on PVR INOX: फिल्म प्रोडक्शन, डिस्ट्रीब्यूशन और एग्जीबिशन कंपनी पीवीआर आईनॉक्स के शेयर में गिरावट जारी है. अप्रैल 2021 के बाद से शेयर अपने न्यूनतम स्तर पर है. उस समय शेयर ने 988 रुपए का लो बनाया था. कोविड वाले साल यानी 2020 में इस स्टॉक ने 718 रुपए का लो बनाया था. गिरावट के बावजूद ब्रोकरेज फर्म JM फाइनेंशियल पीवीआर आईनॉक्स पर बुलिश है. ब्रोकरेज ने इस शेयर पर खरीदारी की राय दी है, ये स्टॉक अपने वर्तमान स्तर से करीब 47 फीसदी तक चढ़ सकता है. हालांकि, JM फाइनेंशियल ने अपने पुराने टारगेट में 20 फीसदी का करेक्शन किया है. गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान PVR INOX का शेयर 2.50 अंक टूटकर 1082.35 रुपए की रेंज पर ट्रेड कर रहा है.
JM financials on PVR: 1600 रुपए का टारगेट, टेक्निकल करेक्शन हुआ खत्म
JM Financial ने कहा है कि पीवीआर आईनॉक्स के शेयर का दाम 26 फीसदी गिर गया है, ये खरीदने का अच्छा मौका है. ब्रोकरेज ने शेयर में 1600 रुपए का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज के मुताबिक टेक्निकल करेक्शन खत्म होने के संकेत हैं. गिरावट मुख्य रूप से तकनीकी कारणों से है. हाल ही में ज़्यादातर बिकवाली आर्बिट्राज फंडों से हुई है. ये फंड 28 फरवरी को पीवीआर आईनॉक्स के F&O सेगमेंट से बाहर निकलने से पहले अपनी पोजीशन कम कर रहे थे, ये प्रक्रिया अक्टूबर से फ्यूचर-कैश स्प्रेड के कम होने के कारण शुरू हुई थी.
JM financials on PVR: आर्बिट्राज फंड की होल्डिंग 1 फीसदी से कम
JM Financial के मुताबिक पीवीआर आईनॉक्स के स्टॉक में आर्बिट्राज फंड की होल्डिंग अब 1 प्रतिशत से कम हो गई है, जो यह दर्शाता है कि आगे बिकवाली की गुंजाइश कम है और इस तकनीकी परेशानी का अंत हो गया है.ब्रोकरेज के मुताबिक 2025 में आम चुनाव, टी20 विश्वकप जैसे कोई बड़े इवेंट्स नहीं हैं. साथ ही, कई अच्छी फिल्म रिलीज होने का इंतजार कर रही है. इन सभी कारणों से लोग सिनेमाघरों तक आएंगे, जिससे फुटफॉल बढ़ने की उम्मीद है.
JM financials on PVR: नए मॉडल पर काम कर रही कंपनी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकेरेज के मुताबिक पीवीआर आईनॉक्स अब एक नए तरीके (FOCO मॉडल) से काम करने की सोच रहा है, जिसमें वो खुद कम खर्चा करेगा. इससे कंपनी के पास अच्छी कैश फ्लो ग्रोथ होगी. जेएम फाइनेंशियल ने तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के नतीजों को भी ध्यान में रखा है और अब उन्हें लगता है कि सुधार धीरे-धीरे होगा. पिछले एक महीने में पीवीआर आईनॉक्स के शेयर में 25 फीसदी और तीन महीने में 31 फीसदी का करेक्शन आ चुका है.
डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.
03:28 PM IST