Railway PSU Stocks में लौटी तेजी, बजट से पहले अनिल सिंघवी ने चुने ये 3 स्टॉक्स
Railway PSU Stocks: बजट से पहले रेलवे स्टॉक्स में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. गुरुवार को IRFC, RVNL, Rites जैसे शेयरों अच्छी तेजी के साथ बंद हुए. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने भी बजट से पहले कुछ Railway Stocks में खरीदारी की सलाह दी है.
Railway PSU Stocks: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को देश के सामने आम बजट पेश कर सकती हैं. इस बजट में सरकार आम लोगों की जरूरतों को पूरा करने पर फोकस रखने वाली है. सूत्रों के मुताबिक, रेलवे के बजट एलोकेशन में भी सरकार इस बार 15 फीसदी तक की बढ़त कर सकती है. ऐसे में बजट से पहले रेलवे स्टॉक्स में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. गुरुवार को IRFC, RVNL, Rites जैसे शेयरों अच्छी तेजी के साथ बंद हुए. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने भी बजट से पहले कुछ Railway Stocks में खरीदारी की सलाह दी है.
मार्केट गुरु ने दी खरीदारी की सलाह
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया कि बजट से पहले रेलवे स्टॉक्स में अच्छी चमक आई है. पिछले कुछ दिनों में Railway Stocks को लेकर कुछ अच्छी खबर आई है. कंपनियों ने कुछ अच्छे डील्स को भी साइन किया है. उन्होंने कहा कि बजट तक Railway Stocks में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है, ऐसे में इन शेयरों में खरीदारी की जा सकती है.
Stock In Action 📌
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 16, 2025
IRFC में क्यों आई जबरदस्त तेजी? 💪
बजट से पहले और कौन-सा शेयर खरीदें?#StockInAction #StocksInFoucs #IRFC #Railway @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/bxVUUNlnyU
रेलवे स्टॉक्स में तेजी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Railway Stocks की बात करें तो गुरुवार को RVNL 10.78 फीसदी की तेजी के साथ 412 रुपये पर बंद हुआ. IRFC के शेयरों में आज 3.95 फीसदी की बढ़त हुई है. ये स्टॉक 143 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं, RITES भी 3.26 फीसदी की तेजी के साथ 270.90 पर बंद हुआ.
(डिस्क्लेमर: ये स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:45 PM IST