Stocks to buy: ₹75 के इस शेयर में 65% कमाई का मौका! जानिए कंपनी का नाम क्या है और टारगेट
Stocks to buy: रिटेल निवेशकों के लिए खुशखबरी है. ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्यॉरिटीज ने 75 रुपए वाले इस कंपनी के शेयर में खरीद की सलाह दी है. इस शेयर में आने वाले समय में 65 फीसदी तक का उछाल आ सकता है.
Stocks to buy: शेयर बाजार के रिटेल निवेशकों के लिए खुशखबरी है. अगर आप भी अपने लिए बंपर रिटर्न देने वाले सस्ते स्टॉक की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए शानदार मौका है. इस स्टॉक की कीमत केवल 75 रुपया है और आने वाले समय में इसमें 65 फीसदी तक का उछाल आ सकता है. ICICI सिक्यॉरिटीज की तरफ से चुने गए इस शेयर का नाम JM Financial है. वर्तमान में यह शेयर 72 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 82.95 रुपए और न्यूनतम स्तर 57.10 रुपए है.
लोन ग्रोथ में आया उछाल
सितंबर तिमाही के रिजल्ट की बात करें तो लंबे समय से जो लोन ग्रोथ का इंतजार किया जा रहा था, वह अब खत्म हुआ. लोन ग्रोथ में तिमाही आधार पर 16 फीसदी और सालाना आधार पर 32 फीसदी का उछाल आया है. रिटेल मॉर्गेज डिस्ट्रीब्यूशन में तिमाही आधार पर 21 फीसदी और सालाना आधार पर 67 फीसदी का उछाल आया है. असेट अंडर मैनेजमेंट सालाना आधार पर डबल हो गया. इसका नेटवर्क अब बढ़कर 75 ब्रांच वाला हो गया. स्ट्रेस्ड असेट्स की बात करें तो इसमें गिरावट आई है. ग्रॉस एनपीए घटकर 5.2 फीसदी पर आ गया जो जून तिमाही में 5.7 फीसदी था.
ग्रोथ आउटलुक शानदार
ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का प्रदर्शन अनुमान से बेहतर रहा है. वित्त वर्ष 2024 तक इसका होलसेल मॉर्गेज लेंडिंग बढ़कर 15000 करोड़ रुपए पर पहुंच सकता है जो इस तिमाही में 7300 करोड़ रहा. रिटेल मॉर्गेज वित्त वर्ष 2024 में 3000 करोड़ पर पहुंच सकता है जो अभी 1400 करोड़ का है. म्यूचुअल फंड असेट अंडर मैनेजमेंट वित्त वर्ष 2025 तक 25000 करोड़ तक पहुंच सकता है जो इस तिमाही में 3000 करोड़ का रहा है.
ब्रोकरेज ने क्या टारगेट रखा है?
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
ICICI Securities ने इस कंपनी के लिए 119 रुपए का टारगेट प्राइस रखा है. पहले यह अनुमान 122 रुपए का था जिसे 3 रुपए से घटाया गया है. सितंबर तिमाही के रिजल्ट के बाद कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 56 फीसदी है. इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की हिस्सेदारी 30.4 फीसदी है. अदर्स के पास 13.6 फीसदी हिस्सेदारी है.
Zee Business लाइव टीवी
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:04 PM IST