इस PSU शेयर पर आई Buy की सलाह, जाने अब तक कितना दे चूका है रिटर्न?
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Thu, Aug 17, 2023 01:48 PM IST
सरकारी क्षेत्र की हाइड्रोपावर कंपनी NHPC के शेयर में गुरुवार (17 अगस्त) को शुरुआती कारोबार में करीब 2 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. हाल ही में कंपनी ने नतीजे जारी किए. इसके के बाद से शेयर में मूवमेंट देखा जा रहा है. अप्रैल-जून 2023 तिमाही में कंपनी के प्रॉफिट और इनकम में इजाफा हुआ है. इस पावर PSU शेयर के आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है.