Jhunjhunwala पोर्टफोलियो का शेयर तेजी को तैयार, खरीदने पर होगी तगड़ी कमाई; 1 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹2 लाख
Jhunjhunwala Portfolio Stock: ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 'BUY' की रेटिंग दी और टारगेट प्राइस बढ़ाया है. उसका कहना है कि Q1FY24 में कंसॉलिडेटेड परफॉर्मेंस मिलीजुली रही है. बीते 1 साल में शेयर तूफानी तेजी से दौड़ा है. एक साल का रिटर्न करीब 100 फीसदी है.
Jhunjhunwala Portfolio Stock to Buy
Jhunjhunwala Portfolio Stock to Buy
Jhunjhunwala Portfolio Stock: शेयर बाजार की जानी-मानी निवेशक रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल वा टेक वाबाग (Va Tech Wabag) तेजी दिखाने को तैयार है. अप्रैल-जून 2023 तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) को शेयर खरीदारी के लिए आकर्षक नजर आ रहा है. ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 'BUY' की रेटिंग दी और टारगेट प्राइस बढ़ाया है. उसका कहना है कि Q1FY24 में कंसॉलिडेटेड परफॉर्मेंस मिलीजुली रही है. बीते 1 साल में शेयर तूफानी तेजी से दौड़ा है. एक साल का रिटर्न करीब 100 फीसदी है.
Va Tech Wabag: ₹630 नया टारगेट
शेयरखान ने Va Tech Wabag के स्टॉक पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. 630 रुपये प्रति शेयर टारगेट रखा है. 17 अगस्त 2023 को शेयर का भाव 509 रुपये पर था. इस तरह मौजूदा भाव से शेयर में 24-25 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. वा टेक वाबाग एक वाटर ट्रीटमेंट टेक्नोलॉजी और सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाली मल्टीनेशनल कंपनी है. जिसका हेड र्क्वाटर चेन्नई में है. Va Tech Wabag का शेयर बीते एक साल में करीब 100 फीसदी उछल चुका है. 18 अगस्त 2022 को शेयर का भाव 254.25 रुपये पर था.
शेयरखान का कहना है कि पहली तिमाही में कंपनी की कंसॉलिडेटेड परफॉर्मेंस मिलीजुली रही. सालाना आधार पर रेवेन्यू घटा है लेकिन ऑपरेटिंग प्रॉफिट और बॉटम-लाइन बेहतर हुआ है. कंपनी का ऑर्डर मिक्स बेहतर रहा और एग्जीक्यूशन प्रभावी तरीके से किया है. सेल्स करीब 12.5 फीसदी (YoY) गिरकर 553 करोड़ रुपये पर आ गया. दरअसल, यूरोप की सुस्त ग्रोथ और कंपनी EP प्रोजेक्ट्स पर फोकस के चलते कंपनी की सेल्स में गिरावट आई. कच्चे माल की कीमतों और अन्य खर्चे कम होने से कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 187.5 फीसदी (YoY) उछलकर 66 करोड़ रुपये हो गया.
Jhunjhunwala पोर्टफोलियो का शेयर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
स्टॉक मार्केट की दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में Va Tech Wabag है. जून 2023 तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 8 फीसदी (5,000,000 इक्विटी शेयर) है. 17 जून को इसकी कुल वैल्यू 254.6 करोड़ रुपये की रही. झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में 26 शेयर हैं, जिनकी नेटवर्थ 32,746 करोड़ रुपये से ज्यादा है. शुक्रवार (18 अगस्त 2023) को शेयर में सेशन के दौरान 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:44 AM IST