Intraday Stocks: इंट्राडे में आज इन 2 शेयरों में करें खरीद-बिक्री, जानिए कहां खरीदना है और कब बेचना है
Intraday Stocks: आज शेयर बाजार पर दबाव है. गिरावट के साथ खुलने के बाद इस समय यह 18000 के स्तर पर फ्लैट है. ICICI Direct ने इंट्राडे में डॉ रेड्डीज में खरीदारी और कैन फिन होम्स में बिकवाली की सलाह दी है.
Intraday Stocks Today: आज शेयर बाजार पर दबाव दिख रहा है. आज सुबह निफ्टी 18000 के नीचे खुला, लेकिन शुरुआती कारोबार में यह रिकवर कर गया और इस महत्वपूर्ण स्तर के ऊपर ट्रेड कर रहा है. बजाज ऑटो, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, टाइटन और UPL निफ्टी पर टॉप गेनर्स हैं. वहीं, टेक महिंद्रा, हिंडाल्को, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टीसीएस के शेयर टॉप लूजर्स हैं. अगर आप शेयर बाजार में ट्रेडिंग करते हैं तो ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने इंट्राडे को लेकर अपनी राय दी है.
निफ्टी में कब खरीदें और कब बेचें
निफ्टी में 17932-17962 के दायरे में खरीद की सलाह है. 17996/18047 का टार्गेट रखना है और 17889 का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. आज सुबह सेंसेक्स फिसल कर 17968 के स्तर पर खुला. बाजार के लिए 18000 का स्तर महत्वपूर्ण है. हालांकि, बाजार ने रिकवरी कर ली है. सुबह के 10.50 बजे तक 18106 उच्चतम स्तर और 17959 न्यूनतम स्तर है. दरअसल, अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने इंटरेस्ट रेट में लगातार चौथी बार बढ़ोतरी की है जिसके कारण वहां का बाजार धड़ाम हो गया. इसका असर डोमेस्टिक मार्केट पर भी दिख रहा है.
Dr. Reddy में खरीद की सलाह
Dr. Reddy में खरीद की सलाह है. 4517-4525 रुपए के दायरे में इस शेयर को खरीदना है. 4561/4604 रुपए का टार्गेट होगा और 4477 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. सुबह के 10.55 बजे यह शेयर 4571 रुपए पर ट्रेड कर रहा था. आज यह शेयर 4527 रुपए के निचले स्तर और 4582 रुपए के उच्चतम स्तर को छुआ है.
Can Fin Homes में बिक्री की सलाह
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
Can Fin Homes में सेल की सलाह है. 502-505 रेंज में बेचें. 498.50/493.50 रुपए के रेंज में खरीदें और 508.70 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. सुबह के 11 बजे यह शेयर 516.40 रुपए के स्तर पर है. इस समय तक यह 498.95 रुपए के न्यूनतम स्तर और 517.90 के उच्चतम स्तर को छू चुका है.
डेरिवेटिव्स को लेकर सलाह
1>>डेरिवेटिव्स निवेशकों के लिए इंट्राडे में आज Sun Tv Network Limited में खरीद की सलाह है. पहला टार्गेट 547.3 रुपए का है और दूसरा टार्गेट 556.3 रुपए का है. 535.3 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है.
2>>Power Grid Corporation Of India में सेल की सलाह है. पहला टार्गेट 229.3 रुपए का और दूसरा टार्गेट 224.3 रुपए का है. 236 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है.
इन कंपनियों के नतीजे आने वाले हैं
आज Mahindra Lifespace, HMCL, SRF, HDFC Ltd, Jindal Stainless (Hisar), Amara Raja, SKF India, Vodafone Idea, HPCL, Adani Total Gas, Ajanta Pharma, Andhra Cement, Indian Bank, JK Lakshmi जैसी कंपनियों के नतीजे आने वाले हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:21 AM IST