6-12 महीने में ₹600 का लेवल दिखाएगा PSU Stock, खरीदारी का तगड़ा मौका; सालभर में 65% उछला
PSU Stock to BUY: ICICI Direct ने ऐसे ही एक सरकारी स्टॉक में खरीदारी की राय दी है जहां आपको 20% से ज्यादा अपसाइड का रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज ने 6 से 12 महीने की अवधि के लिए Mishra Dhatu Nigam में खरीदारी की सलाह दी है.
PSU Stock to BUY: शेयर बाजार में हफ्ते भर की हल्की सुस्ती देखने के बाद दमदार रैली आई है और शुक्रवार को बाजार ने शानदार वीकली क्लोजिंग दिखाई है. सेंसेक्स निफ्टी ने पौने-पौने फीसदी की तेजी दिखाई है. इस बाजार में जबरदस्त मुनाफे के मौके बन रहे हैं. ऐसे में पोर्टफोलियो में तगड़े स्टॉक्स शामिल करने का टाइम है. PSU शेयरों में अभी हाल की रैली थोड़ी थमी है, लेकिन माइनिंग, ऑयल एंड गैस, शिपिंग, रेलवै और कुछ और सेक्टरों में लगातार तेजी दिखाई दे रही है.
Mishra Dhatu Nigam पर BUY की राय
ICICI Direct ने ऐसे ही एक सरकारी स्टॉक में खरीदारी की राय दी है जहां आपको 20% से ज्यादा अपसाइड का रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज ने 6 से 12 महीने की अवधि के लिए Mishra Dhatu Nigam में खरीदारी की सलाह दी है. ये कंपनी रक्षा मंत्रालय के डिफेंस प्रोडक्शन डिपार्टमेंट के तहत आती है और स्पेशल स्टील, सुपर अलॉयज़, टाइटेनियम अलॉय वगैरह बनाती है. ये डिफेंस, स्पेस और एनर्जी सेक्टर के लिए मैन्यूफैक्चरिंग करती है.
600 रुपये तक भाव जाने का अनुमान
अभी Mishra Dhatu Nigam Stock 518 रुपये के आसपास चल रहा है. ब्रोकरेज ने कहा कि शेयर अगले 6-12 महीनों में 600 रुपये पर जा सकता है. कंपनी को एक्जीक्यूशन में तेजी आने, मजबूत ऑर्डर आउटलुक, FY26-26E के दौरान नए प्रॉडक्ट डेवलपमेंट जैसे ट्रिगर्स से फायदा हो सकता है.
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
ब्रोकरेज ने 23% के रेवेन्यू CAGR और 41% EBITDA और 57% PAT का अनुमान लगाया है. आने वाले वक्त में मार्जिन में सुधार आने का भी अनुमान है.
Mishra Dhatu Nigam Share Price History
अगर स्टॉक के प्राइस हिस्ट्री पर नजर डालें तो ये पिछले 5 दिनों में 1.73% चढ़ा है. 1 महीने में 19.32%, 6 महीनों में 29.37% की तेजी आई है. वहीं पिछले 1 साल में ये सरकारी शेयर 63.24% का रिटर्न दे चुका है.
04:09 PM IST