पोर्टफोलियो को 'रॉकेट' बना देंगे ये Defence Stocks, इन 2 शेयरों पर आई SELL की राय
Written By: तूलिका कुशवाहा
Wed, Jul 17, 2024 04:37 PM IST
Defence Stocks: इस साल जो सेक्टर सबसे ज्यादा चर्चा और फोकस में रहे हैं, उनमें डिफेंस सेक्टर खास है. सेक्टर के शेयरों ने इस साल जबरदस्त तेजी देखी है और चूंकि बजट में डिफेंस एलोकेशन पर नजर रहेगी, सेक्टर के लिए घोषणाएं आ सकती हैं, इसके चलते भी सेक्टर के शेयरों अच्छी-खासी हलचल है.
1/5
Defence Sector के शेयरों पर राय
किन डिफेंस शेयरों पर खरीदारी करनी है, कहां बिकवाली करनी है, इसपर ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने रिपोर्ट जारी की है. इसमें 4 शेयरों में खरीदारी की राय आई है. वहीं, 2 शेयरों को बेचकर निकलने की सलाह भी है. लेकिन इसके साथ 3 शेयर ऐसे भी हैं, जो अगर आपके पास पहले से हैं, तो आपको इनके और शेयर खरीदकर पोर्टफोलियो में ऐड करने हैं. आइए विस्तार से जानते हैं.
2/5
किन शेयरों में है खरीदारी की राय?
ICICI Direct ने इन 4 शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है, नीचे शेयर का मौजूदा भाव और टारगेट प्राइस बताया गया है. Astra Microwave (CMP: 917)- टारगेट प्राइस- 935 Azad Engineering (CMP: 1,680)- टारगेट प्राइस- 1,750 Dynamatic Technologies (CMP: 6,850)- टारगेट प्राइस- 10,250 Solar Industries India (CMP: 11,740)- टारगेट प्राइस- 13,250
TRENDING NOW
3/5
इन शेयरों पर ADD की राय
4/5
इन डिफेंस शेयरों को बेचने की राय
5/5