Expert Stocks: दमदार है एक्सपर्ट के ये 'हसीन पिक्स', हाई रिटर्न के साथ देंगे कमाई का शानदार मौका- जानिए TGT
Expert Stocks: आप अपने पोर्टफोलियों को एक्सपर्ट की सलाह से दिए स्टॉक्स के जरिए सेट कर सकते हैं. अगर आप एक निवेशक हैं तो आपके लिए शेयर मार्केट में दांव लगाने का बेहतरीन मौका है.
Expert Stocks: त्योहारी सीजन चल रहा है. ऐसे में बाजार में उछाल देखा जा सकता है. अगर आप एक निवेशक हैं तो आपके लिए शेयर मार्केट में दांव लगाने का बेहतरीन मौका है. आप अपने पोर्टफोलियों को एक्सपर्ट की सलाह से दिए स्टॉक्स के जरिए सेट कर सकते हैं. बता दें निवेशकों के लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. (Share Market Update). आज एक्सपर्ट ने टिप्स के तौर पर 3 स्टॉक्स में पैसा लगाने की सलाह दी है. इन सभी पिक्स में हाई रिटर्न की उम्मीद है. आइए जानते हैं किन स्टॉक्स में दी दांव की सलाह.
इन स्टॉक्स ने किया अच्छा परफॉर्म
एक्सपर्ट के मुताबिक आज से बाजार में तेजी देखी जा सकती है. अक्टूबर के अंत और नवंबर के शुरुआती हफ्ते में आप बाजार की बढ़त से सरप्राइज हो सकते हैं. उन्होंने बताया कि 10 दिन का उतार-चढ़ाव है. ऐसे में निवेशकों को शेयर खरीद लेना चाहिए. एक्सपर्ट के मुताबिक, GMR, IndiGo ये ऐसे स्टॉक्स हैं, जो आउटपरफॉर्म करेंगे.
'Bhasin Ke Haseen Shares'
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 17, 2022
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Honeywell Automation, Tata Power और Info Edge में दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ @sanjiv_bhasin @iiflsecurities
देखिए #ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/rptHcTJzi8 pic.twitter.com/rWjnqGFtqj
इस पिक्स में लगाएं दांव
आज एक्सपर्ट 2 पिक्स लेकर आए हैं. सबसे पहले उन्होंने info Edge में पैसा लगाने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि नौकरी में पैसा लगाएं, क्योंकि उसकी काफी अच्छी ग्रोथ देखी जा सकती है. वहीं दूसरा पिक उन्होंने Tata power बताया है, जिस पर दांव लगाने का ये समय काफी अच्छा है. महाराष्ट्र, राजस्थान जैसी जगहों पर टाटा पॉवर दमदार परफॉर्म कर रहा हैं. ऐसे में आप इसकी खरीदारी कर सकते हैं. तीसरा पिक उन्होंने Honeywell Auto बताया है. हनीवेल ऑटो इन्फ्रास्ट्रक्चर में काफी अच्छा परफॉर्म कर रहा है. ये 3 स्टॉक्स हैं जिस पर आपको खरीदारी करनी है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Honeywell Automation
Price 38187.90
Target 39500
Stop Loss 37500
Tata Power
Price 215.50
Target 230
Stop Loss 210
11:41 AM IST