Bhasin ke hasin Shares: हाई रिटर्न स्टॉक्स की आज ही करें खरीदारी, एक्सपर्ट की सलाह से पोर्टफोलियों बन जाएगा हिट
Expert stocks: एक्सपर्ट की सलाह से दिए गए शेयरों में आप पैसा लगाकर दमदार मुनाफा पा सकते हैं. (Share Market Update) साथ ही अपने पोर्टफोलियो को भी सेट कर सकते हैं.
Expert Stocks: अगर आप एक इन्वेस्टर हैं और शेयर मार्केट में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. (Share Market Update) एक्सपर्ट की सलाह से दिए गए शेयरों में आप पैसा लगाकर दमदार मुनाफा पा सकते हैं. साथ ही अपने पोर्टफोलियो को भी सेट कर सकते हैं. यहां आपके लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) आपके लिए दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. (High return stocks) आइए जानते हैं एक्सपर्ट ने किन स्टॉक्स में दी पैसा लगाने की सलाह.
इन पिक्स पर दी एक्सपर्ट ने बने रहने की सलाह
एक्सपर्ट ने अपडेट देते हुए बताया कि Godrej Consumers, Balrampur Chini, GMR इन सभी स्टॉक्स ने आउटपरफॉर्म किया है. वहीं Tata Stell अंडरफरफॉर्मर रहा है.
'Bhasin Ke Haseen Shares'
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 24, 2022
💸IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Titan Dec Fut, NTPC Dec Fut और Tata Steel Dec Fut में क्यों दी निवेश की सलाह?
क्या हैं टार्गेट्स और स्टॉपलॉस?@AnilSinghvi_ @sanjiv_bhasin @iiflsecurities
📺#ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/B2XAAYwPaK pic.twitter.com/Ve5ATPR07z
इन पिक्स में लगा सकते हैं दांव
संजीव भसीन ने सबसे पहले Tata Steel Dec Fut स्टॉक बताया है. इस स्टॉक पर निवेशक खरीदारी कर सकते हैं. एक्सपर्ट भी इस स्टॉक पर बुलिश हुए हैं, जहां उन्होंने दिसंबर के महीने में इस पर खुद दांव लगाने को कहा है. दूसरा पिक उन्होंने NTPC Dec Fut और तीसरा पिक Titan Dec Fut चुना है. इन पिक्स में आप एक्सपर्ट की सलाह से दांव लगा सकते हैं.
TRENDING NOW
कॉल और मैसेज के लिए नहीं होगी नेटवर्क की जरूरत, BSNL ने लॉन्च की देश की पहली सर्विस, जानिए कैसे करेगी काम
Miniratna Defence PSU के कमजोर Q2 नतीजे, मुनाफे में आई 17% गिरावट, गिरते बाजार में शेयर में दिखी तेजी
Titan Dec Fut
Price 2628.05
Target 2725
Stop Loss 2550
NTPC Dec Fut
Price 169.95
Target 185
Stop Loss 163
Tata Steel Dec Fut
Price 106.30
Target 120
Stop Loss 102
11:49 AM IST