Expert Stocks: निवेशकों के लिए हाई रिटर्न स्टॉक्स पर बुलिश हुए संजीव भसीन, जानिए किस पिक पर कितना मिलेगा रिटर्न
Expert stocks: अगर आप एक निवेशक हैं और शेयर मार्केट में पैसा लगाकर अपने पोर्टफोलियो को सेट करना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. (Share Market Update) आप एक्सपर्ट की सलाह से दमदार स्टॉक्स को चुन सकते हैं.
Expert Stocks: अगर आप एक निवेशक हैं और शेयर मार्केट में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. (Share Market Update) एक्सपर्ट की सलाह से दिए गए शेयरों में आप पैसा लगाकर दमदार मुनाफा पा सकते हैं. यहां आपके लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) आपके लिए दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. (High return stocks) आइए जानते हैं एक्सपर्ट ने किन स्टॉक्स में दी पैसा लगाने की सलाह.
इन पिक्स पर दी एक्सपर्ट ने बने रहने की सलाह
एक्सपर्ट ने अपडेट देते हुए बताया कि PSU Banks अब हाईक पर जा रहे हैं, जहां PNB अच्छा परफॉर्म कर रहा है. वहीं Zee Ent, Godrej Consumer, BEL, Balrampur Chini, Tata motor, Indian Hotel इन सभी पिक्स ने आउटपरफॉर्म किया है.
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज NTPC Fut, Maruti Fut और Can Fin Homes Fut में क्यों दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ @sanjiv_bhasin @iiflsecurities pic.twitter.com/hCzFX33Lh8
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 23, 2022
इन पिक्स में लगा सकते हैं दांव
आज संजीव भसीन 3 पिक्स लेकर आए हैं, जिन पर दांव लगाकर आप तगड़ा रिटर्न पा सकते हैं. सबसे पहला पिक उन्होंने Maruti बताया है, जहां उन्होंने बताया कि मारुति के लिए जो बदलाव आए हैं, वो 2023 के लिए काफी अच्छे हैं. इस पिक पर संजीव भसीन बुलिश हुए हैं. ऐसे में अगर आपको शॉर्ट टर्म पर ब्लू चिप लेना है, तो वो है मारुति. दूसरा पिक उन्होंने NTPC Fut बताया है, जिस पर दांव लगाने का अच्छा मौका है. वहीं तीसरा पिक उन्होंने Can Fin Homes बताया है, जो की सबसे अच्छा परफॉर्म कर रहा है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
NTPC Fut
Price 167.25
Target 185
Stop Loss 163
Maruti Fut
Price 8917.95
Target 9500
Stop Loss 8700
Can Fin Homes Fut
Price 517.00
Target 565
Stop Loss 500
10:50 AM IST