Bhasin ke hasin shares: निवेशकों के लिए हाई रिटर्न स्टॉक्स! एक्सपर्ट की सलाह से लगाएं दांव- जानिए TGT
Bhasin ke hasin shares: निवेशकों के लिए कमाई का अच्छा मौका है. एक्सपर्ट की सलाह से दी गई टिप्स के जरिए आप भी स्टॉक्स की खरीददारी कर सकते हैं
Expert Stocks: अगर आप एक निवेशक हैं और बेहतर रिटर्न वाले स्टॉक्स की खरीदारी करना चाहते हैं, तो आपके लिए ये खबर फायदेमंद साबित हो सकती है. निवेशकों के लिए कमाई का अच्छा मौका है. एक्सपर्ट की सलाह से दी गई टिप्स के जरिए आप भी स्टॉक्स की खरीददारी कर सकते हैं (Share Market Update) यहां आपके लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव हसीन (Sanjiv Bhasin) आइए जानते हैं इन दमदार पिक्स (High return stocks) के बारे में.
इन स्टॉक्स में लगा सकते हैं दांव
एक्सपर्ट ने आज 3 पिक्स में दांव लगाने की सलाह दी है. सबसे पहले उन्होंने IEX Fut बताया है, जिसमें इलेक्ट्रिसिटी और एनर्जी काफी अच्छा परफॉर्म कर सकता है. भसीन का मानना है कि ये कंपनी इन्वेस्टमेंट के लिए अच्छा ऑप्शन. दूसरा पिक उन्होंने NTPC Fut बताया है, जिसमें उन्होंने कहा कि 15000 Megawatt कैपेसिटी के साथ NTPC सबसे ज्यादा इलेक्ट्रसिटी पहुंचाने वाली कंपनी है. लार्ज कैप्स में इन्वेस्ट करने का ये सबसे बेहतर ऑप्शन है.
✨IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन का आज बाजार पर कैसा है आउटलुक?
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 14, 2022
@sanjiv_bhasin ने आज IEX Fut, NTPC Fut और ICICI Bank Fut में क्यों दी निवेश की सलाह?
जानिए टार्गेट्स और स्टॉपलॉस इस वीडियो में...@AnilSinghvi_ @iiflsecurities #StockMarket #StocksToBuy pic.twitter.com/N6hb8RSw7o
एक्सपर्ट ने तीसरा पिक ICICI Bank Fut बताया है, जिस पर दांव लगाने का बेहतरीन मौका है. बता दें, ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव रिस्पॉन्स के बीच सोमवार को कारोबार में तेजी रही है. वहीं अमेरिकी बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया तेजी के साथ खुला.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
IEX Fut
Price 147.05
Target 160
Stop Loss 140
NTPC Fut
Price 173.00
Target 185
Stop Loss 167.50
ICICI Bank Fut
Price 904.75
Target 965
Stop Loss 880
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:31 AM IST