Expert Stocks: निवेशकों के लिए दमदार पिक्स पर हुए एक्सपर्ट बुलिश, जानिए किसमें कितना मिल सकता है रिटर्न
Bhasin ke Hasin Shares: अगर आप एक निवेशक हैं तो आपके लिए शेयर मार्केट में दांव लगाने का बेहतरीन मौका है. आप अपने पोर्टफोलियों को एक्सपर्ट की सलाह से दिए स्टॉक्स के जरिए सेट कर सकते हैं.
Bhasin ke Hasin Shares: साल 2022 खत्म होने जा रहा है, जहां खत्म होने के साथ त्योहारी सीजन भी शुरू हो जाएंगे. ऐसे में बाजार में उछाल देखा जा सकता है. अगर आप एक निवेशक हैं तो आपके लिए शेयर मार्केट में दांव लगाने का बेहतरीन मौका है. आप अपने पोर्टफोलियों को एक्सपर्ट की सलाह से दिए स्टॉक्स के जरिए सेट कर सकते हैं. बता दें निवेशकों के लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. (Share Market Update). आज एक्सपर्ट ने टिप्स के तौर पर 3 स्टॉक्स में पैसा लगाने की सलाह दी है. इन सभी पिक्स में हाई रिटर्न की उम्मीद है. आइए जानते हैं किन स्टॉक्स में दी दांव की सलाह.
एक्सपर्ट ने कहा कि 2023 में यूएस मार्केट काफी अच्छा परफॉर्म करने वाली है. एक्सपर्ट ने निवेशकों को स्टॉक्स पेसिफिक रहने की सलाह दी है. उन्होंने आगे अपडेट देते हुए बताया कि Coromandel पिक जो दिया था, वो काफी अच्छा परफॉर्म कर रहा है, इसलिए निवेशकों को इस पर स्टॉक पर बने रहना चाहिए.
'Bhasin Ke Haseen Shares'
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 29, 2022
जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Bajaj Finance, Gujarat Gas और UltraTech में क्यों दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ | @sanjiv_bhasin | @iiflsecurities
👁🗨#ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/U21d7bayRv pic.twitter.com/7VpGbc1fKu
UltraTech
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
एक्सपर्ट के मुताबिक अल्ट्राटेक अगले हफ्ते 7,500 रुपए दिखा सकता है. जिसमें 6% उछाल देखा जा सकता है. ये एक्सपर्ट का टॉप पिक है.
Price 6987.15
Target 7500
Stop Loss 6800
Bajaj Finance
बजाज फाइनेंस को आप 60 से 6700 रुपए में खरीद सकते हैं, जिस पर आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है. उन्होंने बताया बजाज और अल्ट्राटेक निफ्टी में लीडिंग गेनर हो सकते हैं.
Price 6408.25
Target 6950/7000
Stop Loss 6225
Gujarat Gas
गुजरात गैस सिटि गैस डिस्ट्रीब्यूशन में सबसे बड़ा प्लेयर है. ये सबसे बड़ी नेचुरल गैस ट्रेडिंग कंपनी है. ऐसे में निवेशक इस पिक में दांव लगा सकते हैं.
Price 475.50
Target 500
Stop Loss 461
10:54 AM IST