Expert Stocks: तगड़े रिटर्न वाले स्टॉक्स पर एक्सपर्ट हुए बुलिश, बढ़िया रिटर्न के साथ देंगे दमदार मुनाफा- जानिए TGT
Expert Stocks: अगर आप भी एक इन्वेस्टर हैं और अपने पोर्टफोलियो के लिए दमदार स्टॉक्स की खरीदारी करना चाहते हैं, तो आप एक्सपर्ट की बताई गई पिक्स पर दांव लगा सकते हैं.
Expert Stocks: इन्वेस्टर्स के लिए एक्सपर्ट ने इस शो में दमदार स्टॉक्स बताए हैं, जिस पर दांव लगाकर वो तगड़ा रिटर्न पा सकते हैं. अगर आप भी एक इन्वेस्टर हैं और अपने पोर्टफोलियो के लिए दमदार स्टॉक्स की खरीदारी करना चाहते हैं, तो आपके लिए ये खबर फायदेमंद साबित हो सकती है. (Share Market Update) यहां आपके लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) आपके लिए दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. एक्सपर्ट की सलाह से आप 2 स्टॉक्स की खरीदारी कर सकते हैं, जिसमें हाई रिटर्न की उम्मीद है. (High return stocks) आइए जानते हैं इन दमदार पिक्स के बारे में.
बता दें, शुरुआती कारोबार में BSE पर सन फार्मा, LT, एक्सिस बैंक, आईटीसी और पावरग्रिड जैसे शेयरों में तेजी है. टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, HCL टेक्नोलॉजी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.
इन पिक्स पर दी एक्सपर्ट ने बने रहने की सलाह
एक्सपर्ट ने अपडेट देते हुए बताया कि भारत में रिजल्ट्स और आगे के डायलॉग बहुत बुलिश हैं. जहां Tata Power और Godrej Prop ने काफी अच्छा परफॉर्म किया है. संजीव भसीन का मानना है कि Godrej Prop इस क्वार्टर में अब तक की सबसे ज्यादा सेल करेगा. ऐसा पहली बार होगा, जहां ये ग्रुप लीज की बजाय लैंड को खरीदेगा. (Stock market Update) वहीं tata power को खरीदने का बेहतरीन मौका है, क्योंकि इस साल बिजनेस काफी अच्छा परफॉर्म कर रहा है.
'Bhasin Ke Haseen Shares'
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 17, 2022
🌐जानिए IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज Zee Entertainment और SAIL में क्यों दी निवेश की सलाह?@AnilSinghvi_ | @sanjiv_bhasin | @iiflsecurities
देखिए #ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/epHUIY7Oaj pic.twitter.com/uI22rJeLcq
इन पिक्स में लगाए पैसा
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
एक्सटर्ट ने आज सबसे पहले Zee Entertainment लेने की सलाह दी है. (Stock market live) उन्होंने बताया कि Zee बेस्ट प्लेस है, जिसमें दांव लगाने का बढ़िया मौका है. वहीं दूसरा पिक उन्होंने SAIL बताया है. जहां उन्होंने बताया कि SAIL बहुत बड़ा एक्सपोर्टर है, जिस पर आप दांव लगाकर तगड़ा रिटर्न पा सकते हैं.
Zee Entertainment
Price 254.65
Target 265
Stop Loss 249
SAIL
Price 81.50
Target 88
Stop Loss 79
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:56 AM IST