Expert Stocks: इन दमदार पिक्स पर बुलिश हुए एक्सपर्ट, जानिए किस पर कितना मिल रहा है रिटर्न
Expert stocks: अगर आप शेयर मार्केट (Share market Update) में पैसा लगाने की सोच रहे हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है. आप एक्सपर्ट की सलाह से दिए गए स्टॉक्स (Stocks) में पैसा लगा सकते हैं.
Expert Stocks: अगर आप एक निवेशक हैं और शेयर बाजार में पैसा लगाने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. (Share Market Update) एक्सपर्ट की सलाह से दिए गए शेयरों की मदद से आप अपने पोर्टफोलियो को स्ट्रॉन्ग बना सकते हैं. इन पिक्स में आप पैसा लगाकर दमदार मुनाफा पा सकते हैं. यहां आपके लिए ज़ी बिजनेस के खास शो भसीन के हसीन शेयर में IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) आपके लिए दमदार स्टॉक्स लेकर आए हैं. (High return stocks) आइए जानते हैं एक्सपर्ट ने किन स्टॉक्स में दी पैसा लगाने की सलाह.
इन पिक्स पर दी एक्सपर्ट ने बने रहने की सलाह
संजीव भसीन ने अपडेट देते हुए बताया कि Ultratech, Zindal Steel इन सभी पिक्स ने अच्छा परफॉर्म किया है. एक्सपर्ट ने बताया कि उनकी दो टॉप पिक्स हैं, Tata motors और Ashok leyland. इन दोनों ऑटो स्टॉक्स पर आप दांव लगा सकते हैं.
🌐'Bhasin Ke Haseen Shares'
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 29, 2022
IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन ने आज ICICI Pru Fut और Dalmia Bharat Fut में दी निवेश की सलाह?
जानिए टार्गेट्स और स्टॉपलॉस...@AnilSinghvi_ @sanjiv_bhasin @iiflsecurities @deepdbhandari #StocksToBuy
देखिए #ZeeBusiness LIVE👉https://t.co/VQ7RILD7dH pic.twitter.com/ozxkJ0cG3R
इन पिक्स पर लगा सकते हैं दांव
एक्सपर्ट ने सबसे पहले Dalmia Bharat Fut में पैसा लगाने का सुझाव दिया है. दूसरा पिक उन्होंने ICICI Pru Fut बताया है, जिसमें आप पैसा लगा सकते हैं. इन दोनों पिक्स पर एक्सपर्ट ने खरीदारी करने की सलाह दी है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
ICICI Pru Fut
Price 459.80
Target 475
Stop Loss 445
Dalmia Bharat Fut
Price 1792.00
Target 1880/1900
Stop Loss 1735
11:17 AM IST