Smallcap के इन 2 स्टॉक्स को एक्सपर्ट ने कमाई के लिए चुना, अग्रेसिव निवेशक जल्द बना सकते हैं पैसा; जानें टारगेट
एक्सपर्ट ने आज Smallcap के दो स्टॉक्स को अग्रेसिव निवेशकों के लिए चुना है. इन दोनों स्टॉक्स में आज 5 फीसदी तक की तेजी आई है. जानिए एक्सपर्ट ने इन शेयरों के लिए इमीडिएट क्या टारगेट दिया है.
चार कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर विराम लग गया और सेंसेक्स करीब 350 अंकों की गिरावट के साथ 62600 के ऊपर बंद हुआ. गिरावट के बावजूद निफ्टी 18500 के ऊपर क्लोजिंग दिया है. बाजार इस समय अपने ऑल टाइम हाई की तरफ बढ़ने की कोशिश कर रहा है. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट में आज शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए Pitti Engineering Ltd और Datamatics को चुना है. ये स्टॉक्स सही लेवल पर बिक रहे हैं. अगर अभी खरीद लिया तो टेक्निकल ब्रेकआउट के आधार पर ये कमाई करा सकते हैं.
Pitti Engineering share price
एक्सपर्ट ने कहा कि आज बाजार में प्रॉफिट बुकिंग हुआ है. हालांकि, मिडकैप और स्मॉलकैप में जबरदस्त तेजी है. आज के दोनों स्टॉक्स स्मॉलकैप कैटिगरी से हैं. पहला स्टॉक Pitti Engineering है. इसके लिए शॉर्ट टर्म का टारगेट 365 रुपए का और स्टॉपलॉस 335 रुपए का रखना है. आज यह स्टॉक 4 फीसदी की तेजी के साथ 353 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.
Pitti Engineering target price
यह कंपनी रेलवे, पावर सेक्टर, डेटा सेंटर, होम अप्लायंस और सीमेंट सेक्टर के लिए काम करती है. कैपिटल एक्सपेंडिचर का फायदा कंपनी को हो रहा है. कैपिटल गुड्स वाली तमाम दिग्गज कंपनियों के साथ इसका बिजनेस है. रेवेन्यू का 33 फीसदी एक्सपोर्ट से आता है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 375 रुपए और न्यूनतम स्तर 255 रुपए का है.
⚡️📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 31, 2023
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Pitti Engineering Ltd और Datamatics को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ @vikassethi_SF #Anilsinghvi pic.twitter.com/I58H1LNCJM
Datamatics Tragte Price
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद Datamatics है. यह शेयर आज 5 फीसदी की तेजी के साथ 470 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 511 रुपए और न्यूनतम स्तर 256 रुपए का है. 480 रुपए का टारगेट और 455 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है.
Datamatics Share Price
यह कंपनी IT सर्विसेज और बीपीओ कारोबार में है. इसके अलावा डेटा मैनेजमेंट, रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में इसका कारोबार है. इसका कारोबार भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, यूरोप और अमेरिका में भी फैला हुआ है. कंपनी का फंडामेंटल भी मजबूत है. कंपनी का Q4 रिजल्ट्स अच्छा रहा और कर्ज नहीं है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:16 PM IST