गिरते बाजार में पोर्टफोलियो का पावर होगा ऑन! 1 साल में दोगुना रिटर्न के लिए तुरंत खरीदें ये स्टॉक
BSE पर शेयर सवा 4 फीसदी की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा. शेयर पर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली सूपर बुलिश है.
कमजोर बाजार में भी दमदार फंडामेंटल वाले शेयर फोकस में हैं. इसमें बैटरी बनाने वाली कंपनी एक्साइड इंडस्ट्रीज का शेयर भी शामिल है. BSE पर शेयर सवा 4 फीसदी की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा. शेयर पर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली सूपर बुलिश है. बड़े EV प्लान और बैटरी सेल प्रोडक्शन को लेकर बेहतर आउटलुक से शेयर फोकस में है. अगले 1 साल में शेयर प्राइस डबल होने की संभावना है.
Morgan Stanley on Exide Industries
मॉर्गन स्टैनली ने ताजा रिपोर्ट में Exide Industries को लेकर बुलिश रेटिंग दी. स्टॉक पर ओवरवेट की रेटिंग दी. शेयर पर टारगेट 373 रुपए से बढाकर 485 रुपए कर दिया है. ब्रोकरेज ने कहा कि स्टॉक में 1 साल में दोगुना होने की क्षमता है. खास बात ये है कि आने वाले 10 साल में स्टॉक के भाव में बड़ी तेजी आएगी.
Exide Industries के लिए बड़े ट्रिगर्स
ब्रोकरेज फर्म ने Exide Industries में ट्रिगर्स घरेलू बैटरी बैटरी सेल के उत्पादन में दिग्गज बनने के लिए तैयार है. खास बात ये है कि 2030 तक भारत का Li-ion बैटरी सेगमेंट 13 अरब डॉलर हो जाएगा. इसमें सरकार के मेड इन इंडिया EV पर फोकस से कंपनी को फायदा मिलेगा.
TRENDING NOW
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Stock Market Closed on 15th November: BSE, NSE पर शुक्रवार को नहीं होगी ट्रेडिंग, चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
साथ ही कंपनी लगातार बड़े ऑटो और इंडस्ट्रियल कस्टमर से टाई-अप कर रही, जोकि पॉजिटिव है. इसके तहत Hyundai Motor और Kia Corp ने Exide Energy Solutions के साथ करार किया है. दोनों कंपनियों की आने वाली नयी EV को भारत में उत्पादित LFP बैटरी से लैस करने के लिए करार किया है.
Exide Industries के EV प्लान
मॉर्गन स्टैनली ने कहा कि 2022 में Lithium-Ion cells का उत्पादन करने के लिए सब्सिडियरी Exide Energy Solutions का गठन किया था. कंपनी ने अब तक सब्सिडियरी में 2000 करोड़ निवेश किया है. इसके अलावा 6000 करोड़ के निवेश से 12 GWh क्षमता Li-ion cell मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगा रही. इसका पहला फेज FY25 के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:32 PM IST