2-3 दिन में ये शेयर कराएगा तगड़ी कमाई! ब्रोकरेज ने बनाया टेक्निकल पिक; 1 हफ्ते में 10% भागा
Stock to Buy: Motilal Oswal ने एक्साइड इंडस्ट्रीज (Exide Ind) को टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने इस स्टॉक में 2-3 दिन के नजरिए से पोजिशन लेने की सलाह दी है.
Motilal Oswal Technical Pick
Motilal Oswal Technical Pick
Stock to Buy: मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार (14 अक्टूबर) को तेजी के साथ कारोबार की कमजोर हुई. बाजार में बढ़त के बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने एक्साइड इंडस्ट्रीज (Exide Ind) को टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने इस स्टॉक में 2-3 दिन के नजरिए से पोजिशन लेने की सलाह दी है.
शेयर बाजार में सोमवार को अच्छी तेजी के साथ शुरुआत हुई है. सेंसेक्स करीब 300 अंकों की तेजी के साथ 81,700 के आसपास कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी करीब 100 अंकों की तेजी के साथ 25,050 के आसपास ट्रेड कर रहा था. निफ्टी बैंक में 160 अंकों की तेजी के साथ 51,333 के स्तर पर कारोबार दर्ज हुआ. निफ्टी आईटी इंडेक्स में करीब 350 अंकों की तेजी आई थी. वहीं, मेटल इंडेक्स करीब 1.3% उछल गया था.
Exide Ind: 2-3 दिन में बनेगा अच्छा मुनाफा
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने Exide Ind को टेक्निकल पिक बनाया है. स्टॉक में अगले 2-3 दिन के लिए खरीदारी की सलाह है. शेयर के लिए लक्ष्य 570 रुपये है. 11 अक्टूबर 2024 को शेयर 530 पर बंद हुआ. इस तरह शेयर आगे करीब 8-9 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है.
Exide Ind: 1 हफ्ते में 10% उछला
TRENDING NOW
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Stock Market Closed on 15th November: BSE, NSE पर शुक्रवार को नहीं होगी ट्रेडिंग, चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
तेजी वाले बाजार में सोमवार को Exide Ind में हरे निशान में शुरुआत हुई. स्टॉक बीते 1 महीने में 9 फीसदी उछला है. वहीं, शेयर ने बीते 6 महीने में 33 फीसदी की बढ़त बनाई है. बीते एक हफ्ते में शेयर ने 10 फीसदी उछला है. शेयर में 1 साल का रिटर्न 100 फीसदी रहा है. 2024 में अबतक यह शेयर 65 फीसदी की बंपर तेजी दिखा चुका है. BSE पर शेयर का 52 वीक हाई 620 और लो 241.60 है. कंपनी का मार्केट कैप 44,990 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:29 AM IST