Dolly Khanna ने Q3 में इन 2 मल्टीबैगर स्टॉक्स में बढ़ाई हिस्सेदारी, 3 साल में 100% से ज्यादा दे चुके हैं रिटर्न
Dolly Khanna Portfolio: डॉली खन्ना ने अक्टूबर-दिसंबर 2022 के दौरान अपैरल सेक्टर की कंपनी मोंटे कार्लो फैशंस लिमिटेड (Monte Carlo Fashions Ltd) और पीवीसी पाइप्स बनाने वाली प्रमुख कंपनी प्रकाश पाइप्स (Prakash Pipes) में हिस्सेदारी 0.1-0.1 फीसदी बढ़ाई है.
Dolly Khanna Portfolio: शेयर बाजार की दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना (Dolly Khanna) ने दिसंबर 2022 के दौरान अपने पोर्टफोलियो में शामिल दो मल्टीबैगर स्टॉक्स में हिस्सेदारी बढ़ाई है. डॉली खन्ना ने अक्टूबर-दिसंबर 2022 के दौरान अपैरल सेक्टर की कंपनी मोंटे कार्लो फैशंस लिमिटेड (Monte Carlo Fashions Ltd) और पीवीसी पाइप्स बनाने वाली प्रमुख कंपनी प्रकाश पाइप्स (Prakash Pipes) में हिस्सेदारी 0.1-0.1 फीसदी बढ़ाई है. ये दोनों स्टॉक डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो में दिसंबर 2021 तिमाही से हैं. हालांकि, मार्च 2022 तिमाही में उन्होंने मोंटे कार्लो में हिस्सेदारी बेच दी थी. इसके बाद फिर जून 2022 तिमाही में उन्होंने इस स्टॉक को पोर्टफोलियो में शामिल किया. दोनों स्टॉक्स के रिटर्न की बात करें, तो बीते 3 साल में इन्होंने 130 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न निवेशकों को दिया है.
मोंटे कार्लो में खरीदे 11 हजार शेयर
BSE पर उपलब्ध दिसंबर 2022 (Q3FY23) तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, डॉली खन्ना (Dolly Khanna) ने मोंटे कार्लो फैशंस में 0.1 फीसदी (11 हजार इक्विटी शेयर) नई हिस्सेदारी खरीदी है. दिसंबर तिमाही उनकी कुल होल्डिंग बढ़कर 2.54 फीसदी (5,26,356 इक्विटी शेयर) हो गई. वहीं, सितंबर 2022 तिमाही में कुल होल्डिंग 2.49 फीसदी (5,15,356 इक्विटी शेयर) थी.
मोंटे कार्लो का शेयर बीते 3 साल में मल्टीबैगर रहा है. इस दौरान स्टॉक में निवेशकों की दौलत दोगुनी से ज्यादा हो गई. 3 जनवरी 2020 को स्टॉक का भाव 285.85 रुपये पर था. 20 जनवरी 2023 को शेयर 658.10 पर बंद हुआ था. इस तरह बीते 3 साल में शेयर में 130.22 फीसदी का रिटर्न देखने को मिला.
प्रकाश पाइप्स में खरीदे 12,500 शेयर
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
BSE पर उपलब्ध दिसंबर 2022 (Q3FY23) तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, डॉली खन्ना (Dolly Khanna) ने प्रकाश पाइप्स में 0.1 फीसदी (12,500 इक्विटी शेयर) नई हिस्सेदारी खरीदी है. दिसंबर तिमाही उनकी कुल होल्डिंग बढ़कर 2.83 फीसदी (6,77,823 इक्विटी शेयर) हो गई. वहीं, सितंबर 2022 तिमाही में कुल होल्डिंग 2.78 फीसदी (6,65,323 इक्विटी शेयर) थी.
प्रकाश पाइप्स के शेयर ने बीते 3 साल में निवेशकों की दौलत दोगुनी की है. 3 जनवरी 2020 को स्टॉक का भाव 72.25 रुपये पर था. 20 जनवरी 2023 को शेयर 163.30 पर बंद हुआ था. इस तरह बीते 3 साल में शेयर में 126 फीसदी का रिटर्न देखने को मिला.
Dolly Khanna Portfolio में 15 शेयर
ट्रेंडलाइन के मुताबिक, दिसंबर 2022 तक की फाइलिंग के मुताबिक, डॉली खन्ना (Dolly Khanna) के पोर्टफोलियो में फिलहाल 15 शेयर हैं. उनके पोर्टफोलियो में मैन्युफैक्चरिंग, टेक्सटाइल, केमिकल्स और शुगर स्टॉक्स हैं. डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो की नेटवर्थ 231.4 करोड़ रुपये से ज्यादा है. डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो पर स्टॉक मार्केट में निवेशकों की नजर रहती है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:34 AM IST