Dolly Khanna ने इन 2 मल्टीबैगर में घटाई हिस्सेदारी, Q4 में बेचे शेयर; 2 साल में 184% तक दे चुके हैं रिटर्न
Dolly Khanna Portfolio: शेयर बाजार की दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने मार्च 2022 तिमाही के दौरान अपने पोर्टफोलियो में शामिल स्टॉक चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन और नितिन स्पिनर्स लिमिटेड में हिस्सेदारी घटाई है.
(Representational)
(Representational)
Dolly Khanna Portfolio: शेयर बाजार की दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना (Dolly Khanna) ने मार्च 2023 तिमाही (Q4FY23) के दौरान अपने पोर्टफोलियो में शामिल स्टॉक चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (Chennai Petroleum Corporation) और नितिन स्पिनर्स लिमिटेड (Nitin Spinners Limited) में हिस्सेदारी घटाई है. डॉली खन्ना ने चेन्नई पेट्रोलियम में 1.12 लाख और नितिन स्पिनर्स में 32 हजार इक्विटी शेयर बेचे हैं. इस शेयरों के रिटर्न की बात करें, तो यह मल्टीबैगर स्टॉक रहे हैं. बीते 2 साल का रिटर्न 184 फीसदी तक रहा है.डॉली खन्ना को अनजान शेयरों पर दांव लगाने के लिए जाना जाता है. उनके पोर्टफोलियो में मैन्युफैक्चरिंग, टेक्सटाइल, केमिकल्स और शुगर स्टॉक्स हैं.
चेन्नई पेट्रोलियम में बेचे 1.12 लाख शेयर
BSE पर उपलब्ध मार्च 2023 (Q4FY23) तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, डॉली खन्ना ने चेन्नई पेट्रोलियम लिमिटेड (Chennai Petroleum Ltd) में हिस्सेदारी घटाकर 2.12 फीसदी (31,64,020 इक्विटी शेयर) कर ली है. दिसंबर 2022 तिमाही के दौरान उनकी स्टॉक में होल्डिंग 2.20 फीसदी (32,76,408 इक्विटी शेयर) थी. इस तरह, डॉली खन्ना ने स्टॉक में सितंबर तिमाही के दौरान 0.08 फीसदी (1,12,388 इक्विटी शेयर) स्टेक बेचा है.
इस शेयर में निवेशकों को बीते एक साल में 40 फीसदी रिटर्न दिया है. जबकि, स्टॉक में 2 साल में जबरदस्त रिटर्न दिया है. इस शेयर का BSE पर 9 अप्रैल 2021 को भाव 101.30 रुपये था. जबकि, 6 अप्रैल 2023 को यह 247.55 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, 2 साल में स्टॉक में 145 फीसदी का जोरदार रिटर्न मिला है.
नितिन स्पिनर्स में बेचे 32K शेयर
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
BSE पर उपलब्ध मार्च 2023 (Q4FY23) तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, डॉली खन्ना ने नितिन स्पिनर्स लिमिटेड (Nitin Spinners Limited) में हिस्सेदारी घटाकर 1.33 फीसदी (7,47,793 इक्विटी शेयर) कर ली है. दिसंबर 2022 तिमाही के दौरान उनकी स्टॉक में होल्डिंग 1.39 फीसदी (7,79,793 इक्विटी शेयर) थी. इस तरह, डॉली खन्ना ने स्टॉक में सितंबर तिमाही के दौरान 0.06 फीसदी (32,000 इक्विटी शेयर) स्टेक बेचा है.
इस शेयर में बीते एक साल में सपाट रिटर्न रहा है. वहीं, स्टॉक में 2 साल में जबरदस्त रिटर्न दिया है. इस शेयर का BSE पर 9 अप्रैल 2021 को भाव 88.45 रुपये था. जबकि, 6 अप्रैल 2023 को यह 251 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, 2 साल में स्टॉक में 183 फीसदी का जोरदार रिटर्न मिला है.
Dolly Khanna Portfolio में 14 शेयर
मार्च 2023 तक की फाइलिंग के मुताबिक, डॉली खन्ना (Dolly Khanna) के पोर्टफोलियो में फिलहाल 14 शेयर हैं. उनके पोर्टफोलियो में मैन्युफैक्चरिंग, टेक्सटाइल, केमिकल्स और शुगर स्टॉक्स हैं. डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो की नेटवर्थ 230.5 करोड़ रुपये से ज्यादा है. डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो पर स्टॉक मार्केट में निवेशकों की नजर रहती है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:42 PM IST