Dolly Khanna का इस IT स्टॉक पर भरोसा बरकरार, Q4 में बढ़ाया स्टेक; शेयर ने 2 साल में ₹1 लाख के बना दिए ₹2 लाख
Dolly Khanna Portfolio: डॉली खन्ना ने मार्च 2023 तिमाही (Q4FY23) के दौरान अपने पोर्टफोलियो में शामिल आईटी हार्डवेयर इंडस्ट्री के स्माल कैप स्टॉक कंट्रोल प्रिंट लिमिटेड (Control Print Ltd) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है.
Dolly Khanna Portfolio: शेयर बाजार की दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना (Dolly Khanna) ने मार्च 2023 तिमाही (Q4FY23) के दौरान अपने पोर्टफोलियो में शामिल आईटी हार्डवेयर इंडस्ट्री के स्माल कैप स्टॉक कंट्रोल प्रिंट लिमिटेड (Control Print Ltd) में हिस्सेदारी बढ़ाई है. डॉली खन्ना ने जनवरी-मार्च 2023 के दौरान कंट्रोल प्रिंट में 0.02 फीसदी नई इक्विटी खरीदी है. यह मल्टीबैगर स्टॉक रहा है. बीते 2 साल में इस स्टॉक ने 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. डॉली खन्ना को अनजान शेयरों पर दांव लगाने के लिए जाना जाता है. उनके पोर्टफोलियो में मैन्युफैक्चरिंग, टेक्सटाइल, केमिकल्स और शुगर स्टॉक्स हैं.
कंट्रोल प्रिंट में खरीदे 4000 शेयर
BSE पर उपलब्ध मार्च 2023 (Q4FY23) तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, डॉली खन्ना ने कंट्रोल प्रिंट लिमिटेड (Control Print Ltd) में हिस्सेदारी बढ़ाकर 1.04 फीसदी (1,70,207 इक्विटी शेयर) कर ली है. दिसंबर 2022 तिमाही के दौरान उनकी स्टॉक में होल्डिंग 1.02 फीसदी (1,66,207 इक्विटी शेयर) थी. इस तरह, डॉली खन्ना ने स्टॉक में मार्च 2023 तिमाही के दौरान 0.02 फीसदी (4000 इक्विटी शेयर) स्टेक खरीदे हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस शेयर में निवेशकों को बीते एक साल में 16 फीसदी रिटर्न दिया है. जबकि, स्टॉक में 2 साल में 123 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस शेयर का 16 अप्रैल 2021 को भाव 245.90 रुपये था. जबकि, 13 अप्रैल 2023 को यह 548 रुपये पर बंद हुआ था. यानी, 2 साल पहले किसी ने इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते, तो आज उसकी वैल्यू 2.30 लाख से ज्यादा है. BSE पर 13 अप्रैल 2023 को कंपनी का मार्केट कैप 888 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
Dolly Khanna Portfolio में 15 शेयर
मार्च 2023 तक की फाइलिंग के मुताबिक, डॉली खन्ना (Dolly Khanna) के पोर्टफोलियो में नए अपडेट के आधार पर फिलहाल 15 शेयर हैं. उनके पोर्टफोलियो में मैन्युफैक्चरिंग, टेक्सटाइल, केमिकल्स और शुगर स्टॉक्स हैं. डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो की नेटवर्थ 246.9 करोड़ रुपये से ज्यादा है. डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो पर स्टॉक मार्केट में निवेशकों की नजर रहती है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:18 PM IST